Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

अब गंगा में चलेगी वाटर टैक्सी, अस्सी से राजघाट तक होगा संचालन

अब गंगा में चलेगी वाटर टैक्सी, अस्सी से राजघाट तक होगा संचालन

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड गंगा में वाटर टैक्सी चलाएगा जिला प्रशासन ने जिम्मेदारी सौंपी है वाटर टैक्सी संचालन से श्रद्धालु सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंच जाएंगे इस वाटर टैक्सी का संचालन 80 से राजघाट और श्री काशी विश्वनाथ धाम के बीच होगा इस वाटर टैक्सी का उद्देश्य सैलानियों को जाम से मुक्ति दिलाते शीघ्र काशी विश्वनाथ धाम पहुंचाना व गंगा की सैर कराना होगा जब इस संबंध में घाट पर सैलानियों और श्रद्धालुओं से बात की गई तो श्रद्धालुओं का कहना है कि यह जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का बहुत ही सराहनीय कार्य होगा क्योंकि वाटर टैक्सी से श्रद्धालु काशी के 84 घाटों की छवि तो देखेंगे ही और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने में उनको बहुत ही आसानी होगी जिस तरह से शहर में चारों तरफ जाम लगता था अब वह जाम नहीं लगेगा.

water taxi
water taxi

 

वहीं पर एक श्रद्धालु से बात की गई तो श्रद्धालुओं ने बताया कि वाटर टैक्सी चलाने से वाराणसी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा तो मिलेगा ही मिलेगा, लेकिन काशी में निर्यातक और आयात के क्षेत्र में और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा जिस तरह से दूरदराज से सैलानी आते थे लेकिन 84 घाटों की छवि नहीं देख पाते थे कुछ ही घाटों की छवि देख पाते थे और घाटों का आनंद भी नहीं उठा पाते थे लेकिन वाटर टैक्सी से कम समय में अधिक से अधिक श्रद्धालु घाटों की छवि देख पाएंगे और बाबा के आसानी से दर्शन कर पाएंगे वहीं पर गंगा की लहरों का आनंद उठा पाएंगे गंगा घाटों के पुजारी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और यहां पर स्मार्ट सिटी के तहत यह प्रोजेक्ट बनाए जाना बहुत ही प्रशंसनीय है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद देने लायक है क्योंकि यह तो अब तक विदेशों में भी देखने को मिलता था लेकिन अब अपने अध्यात्म और संस्कृति नगरी काशी में भी देखने को मिलेगा.

editor

Related Articles