Logo
  • August 1, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को लोगों ने किया ईसामसी को याद

गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को लोगों ने किया ईसामसी को याद

ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का त्योहार बहुत ही खास होता है . इस दिन लोग चर्च जाकर प्रार्थना करते है. गुड फ्राइडे ईस्टर से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को होता है. इस साल गुड फ्राइडे 07 अप्रैल 2023 को है . गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और होली फ्राइडे जैसे नामों से भी जाना जाता है.
ईस्टर रविवार का निर्धारण पूर्णिमा और वसंत विषुव के बाद आने वाले पहले रविवार से किया जाता है. ईस्टर ईसाई धर्म में वह पवित्र दिन माना जाता है जिस दिन ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जीवित हो उठे थे.

 

इससे ठीक तीन दिन पहले ईसा मसीह को क्रूस पर लटकाया गया था. जहां बेहद ही दर्दनाक तरीके से उन्हें मृत्यु दंड दिया गया था. मृत्यु के बाद ईसा फिर 3 दिन बाद जीवित लौट आए और अपने शिष्यों से मिलकर उन्हें धर्म के प्रचार का संदेश दिया और फिर 40 दिन बाद स्वर्ग चले गए. ईसा मसीह 12 शिष्यों ने ईसा के जाने के बाद ईसा के संदेशों का प्रचार प्रसार किया.

ईसा मसीह ने कभी किसी के लिए बुरा नहीं चाहा. उनके लिए भी नहीं जिन्होंने उन्हें मृत्युदंड और यातनाएं दी. इसलिए उनके अनुयायी उस दिन को गुड फ्राइडे के रूप में मनाते हैं जिस दिन उन्हें सूली पर लटकाया गया था. वैसे ईसा को क्रूस पर लटकाए जाने के कारण इसे ब्लैक फ्राइडे भी लोग कहते हैं.

add ravish add santosh add samanyu college add

 

 

editor

Related Articles