Logo
  • October 8, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Shringar Gauri, पक्षकार ने भगवती श्रृंगार गौरी के दर्शन और पूजन किए

Shringar Gauri, पक्षकार ने भगवती श्रृंगार गौरी के दर्शन और पूजन किए

Shringar Gauri, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को ज्ञानवापी परिसर में विराजमान भगवती श्रृंगार गौरी देवी के भक्तों ने दर्शन किए। साल भर में दो दिन दर्शन की निर्धारित तिथि में से एक आज चतुर्थी को एक प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने प्रातः 10:30 बजे विधि-विधान के साथ माता श्रृंगार गौरी देवी को श्रृंगार और भोग समर्पित किया।

shringar gauri

पूजा के अधिकार को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन के अदालत में मुकदमा संख्या 761/2021 के वादिनी गण पूज्य शंकराचार्य जी महाराज की शिष्या साध्वी पूर्णाम्बा देवी , साध्वी शारदाम्बा देवी बनाम उत्तरप्रदेश सरकार का मुकदमा अभी लम्बित है। जिसकी सुनवाई आगामी 29 मार्च को होगी।

BHU South Campus में NSS द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

वादी साध्वी शारदाम्बा देवी के नेतृत्व में सभी भक्तों ने देवी के दर्शन और पूजन कर शीघ्र पूजा का अधिकार मिले ये कामना की । इस अवसर पर उपस्थित रहे मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी, रामसजीवन शुक्ल , एडवोकेट रमेश उपाध्याय, अभयशंकर तिवारी, सावित्री पाण्डेय, लता पाण्डेय, रवीन्द्र मिश्र, उपेन्द्र द्विवेदी, नीलम दुबे, सुरेखा सिंह, माधुरी पाण्डेय, उर्मिला शुक्ला, विनीत पटेल आदि असंख्य भक्त उपस्थित रहे ।

editor

Related Articles