Rahul Gandhi, राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की अदालत द्वारा दो साल की सजा देने पर हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही हैं। उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे निंदनीय बताते हुए कहा है कि इससे विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और इसके दूरगामी परिणाम होंगे।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि न्यायपालिका के पूरे सम्मान के साथ, राहुल गांधी का कनविक्शन अत्यधिक है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाना निंदनीय है और यह उन आवाजों को खामोश नहीं कर सकता जो लोगों के लिए बोलती हैं और सरकार के जी हुजूर होने से इनकार करती हैं।
Manish Kashyap की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरे समर्थक, Bihar बंद
गौरतलब है कि मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है, ताकि वह ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अर्जी दे सकें। 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी।