इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था। ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कोटफत्ता को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कोटफत्ता को हिरासत में लेने के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Railway Crossing पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, सरकार ने पास किया भारी-भरकम Budget
गर्ग को बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
बठिंडा में सतर्कता ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद राशि के साथ पकड़ा। इससे पहले, कोटफत्ता ने गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में ‘आप’ की सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
Punjab MLA पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमित रतन कोटफत्ता (Amit rattan Kotfatta) को सतर्कता ब्यूरो (vigilance bureau) ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।