Railway Route Change के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। लखनऊ से गुजरने वाली आठ ट्रेनों के रूट में रेलवे ने बदलाव किया है और कहा है कि वाराणसी जंक्शन पर रिमॉडलिंग का काम होने के कारण करीब दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट में बदलाव 15 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। आठ ट्रेनें लखनऊ होकर चलतीं हैं।
देखिए ट्रेनों की सूची-
रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या- 14007 (सद्भावना एक्सप्रेस) 18, 23, 25, 30 नवम्बर और दो, सात, नौ व 14 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
आनंद विहार से लौटते समय 17, 22, 24, 29 नवम्बर और एक, छह, आठ व 13 दिसम्बर को भी सद्भावना एक्सप्रेस बदले हुए रूट पर ही चलेगी।
गाड़ी संख्या 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस 17, 24 नवम्बर और एक व आठ दिसम्बर को औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी। असम के कामाख्या से लौटते समय ये ट्रेन 20, 27 नवम्बर और चार व 11 दिसम्बर को बदले हुए रूट से ही आएगी।
ट्रेन नंबर 14015 रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस 20, 22, 27, 29 नवम्बर और चार, छह, 11 व 13 दिसम्बर को और 14016 आनन्द विहार-रक्सौल एक्सप्रेस 18, 20, 25, 27 नवम्बर और दो, चार नौ व 11 दिसम्बर को बदले हुए रूट पर चलेगी।
रक्सौल-आनन्द विहार एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14017) को 17, 24 नवम्बर और एक व आठ दिसम्बर को औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाया जाएगा। वापसी में यह ट्रेन 23, 30 नवम्बर और सात व 14 दिसम्बर को इस रूट से चलेगी।