Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Lohri-Makar Sankranti पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, देखें सूची

Lohri-Makar Sankranti पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, देखें सूची

Lohri-Makar Sankranti, लोहड़ी-मकर संक्रांति के त्योहार पर बुधवार से रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। माघ मेले और गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम करने के लिए ये स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

भारतीय रेलवे हर साल मकर संक्रांति और लोहड़ी के मौके पर स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इस बार भी भारतीय रेलवे के ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद और पूर्वी उत्तर प्रदेश में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने व सहूलियत दे रहे हैं।

वाहन स्वामियों ने चालाकी कर Number Plate से नंबर किए गुम, RTO ने काटे चालान

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बुधवार से यानी 11 जनवरी से विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद संक्रांति स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। ये 13 जनवरी और 16 जनवरी को विशाखापत्तनम से शाम 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

वापसी की दिशा में सिकंदराबाद विशाखापट्टनम संक्रांति स्पेशल ट्रेन 12, 14 और 17 जनवरी को सिकंदराबाद से शाम 7.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08:20 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।

वाहन स्वामियों ने चालाकी कर Number Plate से नंबर किए गुम, RTO ने काटे चालान

यह ट्रेन विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद स्टेशनों के बीच दुव्वाडा, अन्नावरम, तुनी, सामलकोट, राजमुंदरी, एलुरु, रायनपडु, खम्मम, वारंगल, काजीपेट और जगन में रुकेगी। साथ ही मुंबई से प्रयागराज के लिए भी दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

वहीं संक्रांति मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर-बढ़नी अनारक्षित मेला स्पेशल गाड़ी चलाई जाएगी। जोकि 13 से 16 जनवरी तक गोरखपुर से शाम 7:10 बजे प्रस्थान कर रात 11:15 बजे बढ़नी पहुंचेगी। इसके साथ ही गोरखपुर-नौतनवा के बीच भी मेला स्पेशल गाड़ी 14 से 17 जनवरी तक गोरखपुर से दोपहर 02:30 बजे चलाई जाएगी।

Fog Effect, विमानों के साथ ट्रेनों पर भी कोहरे का असर, ये ट्रेन और विमान लेट, यात्री प्रभावित

पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक माघ मेले के मद्देनजर गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर एवं भटनी-प्रयागराज रामबाग-भटनी के बीच एक-एक जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये 20 जनवरी को गोरखपुर से शाम 4:00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग देर रात 02:00 बजे पहुंचेगी।

वहीं वापसी में 21 जनवरी को प्रयागराज रामबाग से रात 8:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर सुबह 05:10 बजे पहुंचेगी। वहीं बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला स्पेशल गाड़ी 6, 15, 21 एवं 26 जनवरी और 5 व 18 फरवरी को बनारस से 14: 50 पर प्रस्थान कर सराय जगदीश होते हुए प्रयागराज रामबाग शाम 6 बजे पहुंचेगी।

Ganga Vilas Cruise Varanasi पहुंचा, 13 जनवरी को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, PHOTOS

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा प्रयागराज में माघ मेला में आने जाने वालों के लिए वाराणसी से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सरकार की तरफ से जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर और चित्रकूटधाम के बीच चलने वाली अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर से दोबारा चलाने का फैसला किया है। ये अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार यानी 14 जनवरी से शुरू होगी। जोकि चित्रकूट से कानपुर शाम चार बजे रवाना होगी।

rajendra add New Year 2023 ravish add

editor

Related Articles