Logo
  • April 19, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Ramnagar PAC, 27वीं अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Ramnagar PAC, 27वीं अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Ramnagar PAC, पीएसी पूर्वी जोन की 27वीं अंतर वाहिनी वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल , योगा, टेबल टेनिस एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता -2023 का आयोजन 24 मार्च को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में किया गया.

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशानुसार किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक सेनानायक राजेश कुमार ने किया.

समस्त टीमों द्वारा मार्च- पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया. इसके बाद अपने संबोधन में विभिन्न वाहिनी से आए समस्त खिलाड़ियों का स्वागत व शुभकामनाएं दी गई तथा खेल को अनुशासित तरीके से खेल की भावना से खेलने हेतु मार्गदर्शन किया गया.

Rahul Gandhi Disqualified: Modi Surname मामले में दोषी राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई, वायनाड सीट खाली, कांग्रेस क्या करेगी, खड़गे ने बताया? VIDEO

वॉलीबॉल के पहले मैच में 42वीं वाहिनी ने 33 वीं वाहिनी को शिकस्त दी. हैंडबॉल के प्रथम मैच में 37वीं वाहिनी ने 4th वाहिनी को 6-4से हराकर मैच अपने नाम कर ली. बास्केटबॉल के प्रथम मैच में 34वीं वाहिनी ने 42 वीं वाहिनी को शिकस्त दी. टेबल टेनिस के प्रथम मैच में 20वीं वाहिनी ने 33 वीं वाहिनी को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 26 मार्च को किया जाएगा.

UPSRTC की जर्जर बसों से पानी टपकने की कंप्लेन, बरसात में शर्मिंदगी से बचने को बसों का सर्वे कराएगा परिवहन निगम

 

इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव- शिविपाल, सुनील कुमार तिवारी – सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण, सभी टीमों की टीम मैनेजर, खिलाड़ीगण तथा भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे तथा अपने करतल ध्वनियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे.

santosh add santosh add samanyu college add

editor

Related Articles