Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Ramnagar PAC, तीन दिवसीय अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता का समापन

Ramnagar PAC, तीन दिवसीय अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता का समापन

Ramnagar PAC, वाराणसी के 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में चल रहा तीन दिवसीय अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समाप्ति की घोषणा मुख्य अतिथि व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) ने की.

विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबला में 34वीं वाहिनी तथा 20वीं वाहिनी को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी गई. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी व 20वीं वाहिनी में चले कांटे की टक्कर में 20वीं वाहिनी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया.

Ramnagar varanasi

हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में 36 वीं वाहिनी ने 42वीं वाहिनी को हराकर मुकाबला जीत ली. सेपक टकरा प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी ने 42वीं वाहिनी को हराकर मुकाबला जीत लिया.

Actress Akanksha Dubey Demise: सारनाथ के होटल में मिली डेड बॉडी, इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक और सितारे की मौत से हड़कंप

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी ने 36वीं वाहिनी को हराकर मुकाबला जीत लिया. योगा प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी की टीम ने 7 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल जीतकर प्रथम स्थान पर रही. जिसमें आरक्षी बृजेश प्रधान, आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी रोहित कनौजिया, आरक्षी शुक्रानन्द, आरक्षी रत्नेश यादव ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. टेबल टेनिस के फाइनल प्रतियोगिता में 12वीं वाहिनी की टीम ने 37वीं वाहिनी,कानपुर की टीम को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली.

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विजेता,उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को मेडल,शील्ड, प्रशस्ति -पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। तथा आगे की प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक मेहनत करने हेतु मार्गदर्शन किया गया. सहायक सेनानायक राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापन किया.

Memu Train Lucknow से दोबारा शुरू होगी, लॉकडाउन में बंद हुआ था संचालन, जानिए किन शहरों के लिए मिली मंजूरी

 

इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव-शिविपाल, सुनील कुमार तिवारी – सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण, सभी टीमों की टीम मैनेजर, खिलाड़ीगण तथा भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे तथा अपने करतल ध्वनियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे.

samanyu college add santosh add santosh add

editor

Related Articles