Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

अब Ramnager PAC में मिलेगी टहलने की सुविधा, मिलेगा रामनगरवासियों को तोहफा, देखें वीडियो

अब Ramnager PAC में मिलेगी टहलने की सुविधा, मिलेगा रामनगरवासियों को तोहफा, देखें वीडियो

Ramnager PAC, रामनगर पीएससी ग्राउंड (Ramnager PAC ground) में अब आपको जल्द ही मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) करने की सुविधा मिलेगी। सेना नायक अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि 19 जनवरी को 36वीं वाहिनी पीएससी अपना 51वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस बार हम लोग रामनगर के वासियों को तोहफा देते हुए पीएससी ग्राउंड को आम लोगों के लिए खोलने का मन बनाया है।

सेना नायक अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि आज के दौर में लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो रही है। ऐसे में स्वस्थ वातावरण के साथ ही हम लोगों को एक सुखद माहौल देने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए प्लानिंग पूरी कर ली गई है।

ramnager-pac

रामनगर में अब 20 जनवरी के बाद से आप ग्राउंड पर टहल सकते हैं और खुद को स्वस्थ रखने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं। सेनानायक के बताया कि पीएससी का कैंपस बहुत सुंदर कैंपस है, यहां अन्य ऑफिस की तुलना में सबसे अधिक गुलाब के फूल मौजूद हैं।

जारी होगा पास
सेनानायक ने कहा कि पीएससी ग्राउंड में टहलने के लिए सीनियर सिटीजन के लिए पास जारी किया जाएगा, वह अपने साथ ग्राउंड में बच्चों को भी ला सकते हैं। इसके साथ ही पढ़ने लिखने के शौकीन लोगों के लिए यहां लाइब्रेरी की सुविधा जल्द ही दी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध होगी, उन्हें भी पास जारी किया जाएगा।

pac to open for senior citizen and youth

निशुल्क मिलेगा पास
आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यह पास निशुल्क दिया जाएगा। सेनानायक के कहा की यह यहां के लोगों के लिए एक तोहफा है पिछले दिनों में यहां एक बैठक की गई थी, जिसके बाद यह फैसला किया गया है।

आपको बता दे आज के इस प्रदूषण भरे माहौल में लोगों को अपने आपको स्वस्थ रखना ज़्यादा ज़रूरी है। हम सभी को अपने स्वस्थ की देखभाल करना आज के दौर में टॉप प्रायोरिटी है।

रिपोर्ट- रामबिलास

editor

Related Articles