Karnataka Elections के अलावा पद्मश्री Rasheed Ahmed Quadri के कारण भी सुर्खियों में है। पद्म पुरस्कार पाने वाले राशिद अहमद कादरी ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कहा, आपने मुझे गलत साबित कर दिया प्रधानमंत्री जी।
कादरी ने बताया कि 25 जनवरी 2023 को गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया पद्मश्री के लिए चुने गए हैं, उसके बाद पूरे दिन रोता रहा। 26 जनवरी को जिला प्रशासन ने सम्मान किया। अगले दिन बीदर के तमाम लोग उनके घर पहुंचे।
पद्मश्री पाने के बाद भावुक हुए कादरी ने कहा, मोदी ने मेरे खयाल को गलत साबित कर दिया, मुझे पद्मश्री के लिए चुना गया। पद्मश्री मिलने में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और जिन लोगों की भी भूमिका रही है, सबका आभार।
भावुक कादरी ने रुंधे गले से बताया कि पद्म अवॉर्ड की घोषणा के बाद आठ दिनों तक ईद जैसा माहौल रहा। बकौल कादरी, मेरी प्रोफाइल में 50 कलर फोटो हैं, बहुत खर्च होता था पद्मश्री के लिए 10 साल तक कोशिश की। एक बार में 12 हजार का खर्च आया। एक लाख से अधिक खर्च हुए।
इसके बाद बीजेपी की सरकार बनी। इसके बाद तो उम्मीद भी छोड़ दी, धारणा थी कि मुसलमानों को बीजेपी सरकार में कुछ नहीं मिलता। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि जो भी काम करें, उसमें डूब जाएं- सफलता जरूर मिलेगी