RLD (राष्ट्रीय लोक दल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह लगातार पार्टी और संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। पदाधिकारियों का मनोनयन किया जा रहा है। मंगलवार को आरएलडी अध्यक्ष ने तीन नेताओं को पार्टी में बड़े पदों से नवाजा है। इनमें एक नेता को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, एक को राष्ट्रीय सचिव और एक पार्टी नेता को राष्ट्रीय लोकदल (युवा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है।
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने मंगलवार को पार्टी नेता प्रवीण कुमार सिंह को राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया हैफ विजय कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव और विधायक चंदन चौहान को युवा राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन तीनों नेताओं के मनोनयन से उम्मीद जताई है कि पार्टी को यह सभी मिलकर मजबूत करेंगे।
बता दें कि सभी राजनीतिक दल पार्टी में युवाओं को जोड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं. युवाओं को तरजीह दे रहे हैं, इसीलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए चंदन चौहान को युवा राष्ट्रीय लोक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. अभी हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी पार्टी नेताओं को पार्टी में 50 फीसद युवाओं को मौका देने की सलाह दी है।