Braj Bhushan Sharan Singh,. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी (RLD President Jayant) ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर ट्वीट किया है.
कुश्ती संघ के कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं। खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुल कर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है।
कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डाल मामला रफ़ा दफ़ा किया जाता है। लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे!
— Jayant Singh (@jayantrld) January 19, 2023
उन्होंने इशारों इशारों में यह भी आरोप लगाए हैं कि जब भी किसी भाजपा नेता पर किसी तरह के आरोप लगाए जाते हैं तो सरकारी दबाव में मामला रफा-दफा कर दिया जाता है लेकिन ऐसे मामलों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.
देशी कोयले से भरपूर हैं उत्पादन इकाईयां फिर भी Imported Coal खरीद का दबाव
आरएलडी अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि कुश्ती संघ की कार्यशैली और अध्यक्ष के विरुद्ध संगीन आरोप हैं. खिलाड़ी जोखिम लेकर सामने आए और खुलकर बता रहे हैं कैसे उनका शोषण हो रहा है. कई बार ऐसा हुआ है जब बीजेपी के नेता पर आरोप लगते हैं तो सरकारी दबाव डाल मामला रफ़ा दफ़ा किया जाता है, लेकिन युवा इस बार नहीं होने देंगे.
बता दें कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ( Braj Bhushan Sharan Singh) हैं. खिलाफ तमाम महिला और पुरुष पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं उनका आरोप है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष खिलाड़ियों का शोषण करते हैं. अन्य भी कई तरह के आरोप इन पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर लगाए हैं.
फेडरेशन ने अब अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Sharan Singh) से जवाब तलब किया है. विभिन्न राजनीतिक दल भी अब पहलवानों के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई की भी मांग जोर पकड़ने लगी है. हालांकि पहलवानों के आरोपों का कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Sharan Singh) ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सबूत के साथ आरोप साबित कर दें तो मैं फांसी लगा लूंगा, आत्महत्या कर लूंगा.