Logo
  • October 14, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Moradabad में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 15 घायल

Moradabad में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 15 घायल

UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 15 ज्यादा घायल हैं।
यह हादसा जिले के भगतपुर थाना अंतर्गत दलपतपुर रोड पर खैरखाता गांव के पास हुआ है। जहां रविवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में पिकअप आने से तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। शाम को पुलिस ने यह जानकारी दी।

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि एक वाहन (पिकअप) से लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 15 अन्य घायल हो गए। 26 लोग सवार थे.

editor

Related Articles