Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

400 करोड़ रुपए से Roadways खरीदेगा 1000 नई बसे, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

400 करोड़ रुपए से Roadways खरीदेगा 1000 नई बसे, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार आम यात्रियों का खास ख्याल रखा है. वित्त मंत्री ने पहली बार रोडवेज (Roadways Buses) बस के सफर को और आसान करने का बड़ा तोहफा दिया है.

प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को जारी बजट (Budget) में रोडवेज के हिस्से में करोड़ों रुपये आए हैं. इन पैसों में से 400 करोड़ रुपये से एक हजार नई बसों की चेसिस खरीदी जाएगी.

samanyu college add

परिवहन निगम (Transport Corporation) के जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि पहली बार रोडवेज के हिस्से में बड़ा बजट आया है जिसमें नई बसों की चेसिस खरीदने से लेकर बस बॉडी निर्माण का काम मार्च 2024 के पहले पूरा करना होगा.

Neha Rathore vs Yogi Govt: UP पुलिस की नोटिस पर भड़के अखिलेश, कहा- झूठे मामले की बहार बा, नेहा को तीन दिन में देना है जबाव

प्रदेश भर के जर्जर बस स्टेशनों को सुधारा जाएगा, साथ ही कोरोना के दौरान बसों को किराये पर दिए जाने का बकाया पैसा मिलने से यात्री हित, कर्मचारी हित और निगम हित में खर्च किया जाएगा.

बजट में निगम को मिली ये सौगात
: एक हजार नई बसों की चेसिस खरीदकर बॉडी बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये मिला.
: बलिया और शाहजहांपुर सहित प्रदेश के पुराने बस स्टेशनों के निर्माण के लिए 100 करोड़.
: कोरोना के दौरान श्रमिकों को बसें उपलब्ध कराने पर बकाया 348 करोड़ रुपये बजट में मिला.

उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता रजनीश मिश्रा ने  बजट में परिवहन निगम का ख्याल रखने पर सरकार का आभार जताया है. कहा कि आज का दिन परिवहन निगम के लिए ऐतिहासिक दिन है.

add

Air India Flight Sweden डायवर्ट की गई, 300 यात्रियों वाले विमान में तेल रिसाव की खबरें, जानिए अपडेट

आज विधानसभा सत्र के दौरान 1000 बसों की खरीद के लिए चार सौ करोड़ रुपया, बस अड्डों के नवीनीकरण के लिए 100 करोड़ रुपए, कोरोना काल का बकाया 348 करोड़ रुपए दिए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के साथ ही प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री गिरीश मिश्रा ने भी बजट में परिवहन निगम को दी गई धनराशि पर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

editor

Related Articles