Sankat mochan Sangeet Samaroh, संकटमोचन संगीत समारोह इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। शताब्दी वर्ष में हनुमत दरबार में 152 कलाकार स्वरांजलि अर्पित करेंगे, जिसमें एक दर्जन से अधिक मुस्लिम संगीतकार हैं।
1923 में हुआ था शुरू
संकट मोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्रा ने बताया कि साल 1923 में काशी के हनुमत दरबार में संकटमोचन संगीत समारोह की शुरुआत हुई थी। उसके बाद साल दर साल यह समारोह परवान चढ़ता रहा। आज संकटमोचन के इस दरबार में स्वरांजलि अर्पित करने के लिए भर पहले से ही संगीत के साधक अर्जी लगाते हैं।
इस वर्ष 54 स्वरांजलियां होंगी अर्पित
उन्होंने बताया कि संकटमोचन संगीत समारोह के शताब्दी वर्ष समारोह में 10 से 16 अप्रैल तक 152 संगीत के साधक स्वरांजलि अर्पित करेंगे। इस वर्ष बॉलीवुड के कई प्लेबैक सिंगर भी अपनी स्वरांजलि अर्पित करेंगे। इसमें सोनू निगम और कुन फयकुन फेम जावेद अली मुख्य हैं।
RR के बैटर के पास है अमोघ अस्त्र, जरूरत पर करता है वार, PBKS का होगा काम तमाम!
12 से अधिक मुस्लिम संगीत साधक देंगे प्रस्तुति
महंत ने बताया कि इस बार संकटमोचन भगवान बजरंगबली के दरबार में 12 से अधिक मुस्लिम संगीत साधक अपनी हाजिरी लगाएंगे। बता दें कि इस संगीत समारो के श्रिता भी अपने में खास होते हैं। रात 10 बजे के बाद जो संगीत की महफ़िल सजती है तो वो सुबह 5 बजे तक अनवरत चलती ही रहती है।
25 पद्मश्री अवार्डी कलाकार देंगे प्रस्तुति
सात दिन में कुल 58 प्रस्तुतियां और 152 कलाकार शामिल होंगे। इनमें 25 पद्म अवार्डी हैं। काशी के कलाकारों द्वारा ‘राम की शक्ति पूजा’ नृत्य नाटिका का मंचन इस बार खास होगा। शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और गजल के साथ ही अबकी फिल्मी गायक भी बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इनमें सोनू निगम, पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी और कुनफाया फेम जावेद अली शामिल हैं।
साजन मिश्र देंगे अंतिम प्रस्तुति
गजल गायकी में तलत अजीज, सारंगी में उस्ताद मोईनुद्दीन खान और गायन में उस्ताद राशिद खान के अलावा शिवमणि, यू राजेश, येल्ला वेंकटेश्वर राव, मोहन वीणा के जनक पं विश्वमोहन भट्ट, पं संजू सहाय, पं रोनू मजूमदार, पं हरिप्रसाद चौरसिया, नीलाद्रि कुमार, रतिकांत महापात्र, मालिनी अवस्थी आदि शीर्ष कलाकार विभिन्न निशाओं में हनुमानजी की स्वरांजलि प्रस्तुत करेंगे। 16 अप्रैल को समारोह की अंतिम प्रस्तुति पं साजन मिश्र की होगी। इसके पहले 14 को भजन सम्राट अनूप जलोटा भी मौजूद रहेंगे।