Logo
  • October 14, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सरस्वती पूजा की दिखी धूम

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सरस्वती पूजा की दिखी धूम

Varanasi: गणतंत्र दिवस के साथ साथ देशभर में सरस्वती पूजा का त्योहार भी धूमधाम से मनाया गया. इस बार बसंत पंचमी का त्योहार बेहद खास है क्योंकि इस बार इस पर्व पर कई शुभ योग बन रहे हैं. जैसी- बसंत पंचमी पर लोग पीला वस्त्र पहनते हैं और गुरुवार का दिन होने से यह संयोग और भी शुभ माना जा रहा है. स्कूल, कॉलेजों में तो पूजा-अर्चना की ही जाती है, लोग अपने घरों में भी सरस्वती पूजा करते हैं.

ऐसा ही कुछ बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के रामापुरा में बड़े ही धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया. इस मौके पर रामापुरा पार्षद मनोज कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मनोज ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।  वहां काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पार्षद मनोज ने मां की बनाई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पीले चावल का प्रसाद मां सरस्वती को अर्पित किया। सभी को शुभकामनाएं देते हुए बसंत पंचमी को महत्वपूर्ण उत्सव बताया।

editor

Related Articles