Logo
  • December 6, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

School Closed, भारी बारिश से स्कूल बंद, आदेश जारी

School Closed, भारी बारिश से स्कूल बंद, आदेश जारी

School Closed बुलंदशहर में पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश को देखते हुए वहां के डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपद की कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को 11 और 12 अक्टूबर को बंद करने का आदेश दिया है।

School बंद होने पर बीएसए बी.के शर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश पर 1 से 12 तक के सभी विद्यालय 10 और 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि बुलंदशहर में अक्टूबर के महीने में पिछले दो दशकों में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 3 दिनों में करीब 140 एमएम बारिश हुई है 10 अक्टूबर तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना दिख रही है।

Ramnagar Ramleela में भोर की आरती, काशीवासियों के जयघोष से गूंजी चारों दिशाएं

लगातार 48 घंटे से रिमझिम करके हो रही बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है। निचले इलाकों में या निचले स्थानों पर बने मकानों के भीतर भी पानी घुस गया है।

बारिश से देवीपुरा आनंद विहार से इस्लामाबाद आदि क्षेत्रों के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ ही शहर समेत कई गांव की बिजली सभा सप्लाई भी इससे प्रभावित हुई है। पिछले 3 दिन से बिजली आ रही है जा रही है।

ऐसे में बारिश के बाद रविवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा।

editor

Related Articles