2022 T20 World Cup Semi Final Pakistan के लिए अंतिम पड़ाव साबित हो सकता है। सवाल ये कि क्या पाकिस्तान एक बार फिर 152 के चक्कर में फंसेगा ? ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि 15 साल पहले भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इसी स्कोर पर ढेर कर दिया था। टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को फाइनल मुकाबले में 152 रन के टोटल पर ढेर कर दिया था। इसके बाद पहली बार टी20 वर्ल्डकप का टाइटल भारत ने अपने नाम किया था।
अब एक बार फिर पाकिस्तान के सामने 152 की लक्ष्मण रेखा है। 152 का टारगेट पार करने पर पाकिस्तान सेमीफाइनल से आगे फाइनल में पहुंचेगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान 152 की लक्ष्मण रेखा पार कर सकेगा। आधी जंग लड़ी जा चुकी है। शानदार शुरुआत के बाद पहले 8 ओवरों में पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 68 रन बना चुकी है। ऐसे में लगता है कि 15 साल के बाद पाकिस्तान 152 की लक्ष्मण रेखा पार करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रही है।
बहरहाल, ये भी दिलचस्प पहलू है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और अंतिम गेंद फेंके जाने तक नतीजों का केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है। इस कहानी का जिक्र इसलिए क्योंकि संयोग से सेमीफाइनल की बाधा पार करने के लिए पाकिस्तान के सामने वही टारगेट है जिस स्कोर पर पाकिस्तान इतिहास के पहले आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में ढेर हो गई थी। ऐसे में जिस तरह दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स कहा जाता है, उसी तरह पाकिस्तान के सामने भी 152 रन की मनोवैज्ञानिक अड़चन आ सकती है।
वैसे भी क्रिकेट की दुनिया में नर्वस नाइंटीज, गोल्डन डक और फाइव विकेट हॉल जैसी कहानियों की भरमार है, जो अंकगणित और नंबरों पर ही आधारित हैं।