Logo
  • December 4, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

Shri Devi Bony Kapoor: पुण्यतिथि पर महबूबा ‘चांदनी’ की यादों में खोए हसबैंड बोनी, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर जाहिर की फीलिंग्स, Photos

Shri Devi Bony Kapoor: पुण्यतिथि पर महबूबा ‘चांदनी’ की यादों में खोए हसबैंड बोनी, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर जाहिर की फीलिंग्स, Photos

सिल्वर स्क्रीन के सितारे कैमरे की लेंस के सामने आम तौर पर मुस्कान बिखेरते दिखते हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है Shri Devi Bony Kapoor की। काल के क्रूर चक्र ने भले ही बोनी कपूर को श्रीदेवी से जुदा कर दिया है, लेकिन उनकी स्मृतियां चिरंतन हैं। श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर महबूबा ‘चांदनी’ की यादों में खोए हसबैंड बोनी कपूर ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर फीलिंग्स जाहिर की हैं। देखिए कुछ Photos

श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि पर बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर ने अभिनेत्री और पत्नी श्रीदेवी के साथ क्लिक की गईं कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। इंस्टाग्राम पर बोनी ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा, “मेरी पहली तस्वीर…1984।”

मोनोक्रोम तस्वीर में श्रीदेवी और बोनी को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। बोनी ने जैसे ही तस्वीर शेयर की प्रशंसकों ने दिल वाले इमोटिकॉन्स और भावनात्मक संदेशों से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। एक फैन ने कमेंट किया, “मिस्टर एंड मिसेज कपूर श्रीदेवी मैम को मिस कर रहे हैं।”

Shri Devi Bony Kapoor

बोनी ने एक और तस्वीर साझा की जिसमें श्रीदेवी को उनके गालों पर किस करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “जस्ट एक्सप्रेसिंग।” यूजर्स ने इस तस्वीर को भी बड़ी संख्या में लाइक किया। श्रीदेवी के फैंस ने भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट किए।

गौरतलब है कि 1963 में श्री अम्मा यंगर अय्यपन के रूप में जन्मीं श्रीदेवी- ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चालबाज’, ‘नगीना’, ‘सदमा’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में शानदार और सदाबहार भूमिकाओं के लिए याद की जाती हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी अपने असाधारण प्रदर्शन के साथ अमिट छाप छोड़ी। बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

Shri Devi Bony Kapoor

बता दें कि पद्म श्री श्रीदेवी 24 फरवरी, 2018 को चिरनिद्रा में सो गईं थीं। दुबई में अंतिम सांस लेने वाली सिल्वर स्क्रीन की ‘चांदनी’ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने सात समंदर पार गई थीं, लेकिन एक हादसे में उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स में उन्हें कमरे के वॉशरूम में मृत पाया गया था।

Related Articles