Logo
  • July 5, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Nikay chunav 2023 : साइकिल से नामांकन दाखिल करने पहुंचे सपा प्रत्याशी डॉ. ओ.पी. सिंह

Nikay chunav 2023 : साइकिल से नामांकन दाखिल करने पहुंचे सपा प्रत्याशी डॉ. ओ.पी. सिंह

Varanasi Nagar Nikay Chunav 2023- सपा के डॉ. ओ.पी. सिंह ने सोमवार को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन एडीएम प्रशासन के कक्ष में दाखिल किया. इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, उमेश प्रधान, शालिनी यादव, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह, अरुण यादव आदि रहे. इसके पूर्व जेपी मेहता इंटर कालेज के पास पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए। धारा 144 लागू होने के कारण कार्यकर्ता वहीं कैम्पस में रुके रहे इसके बाद डॉ. ओ. पी. सिंह व उनके प्रस्तावक के साथ साइकिल से कचहरी पहुंचे और एडीएम प्रशासन के कक्ष में नामांकन दाखिल किया.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी शारदा टंडन ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहाकि शहर के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाऊंगी। साथ ही अलावा व्यापारी ओम प्रकाश चौरसिया, व्यवसायी व नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर दीपक अस्थाना, सुभाष चन्द्र मांझी ने बसपा से मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

editor

Related Articles