Student Committed Suicide: महाराष्ट्र के पुणे में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र ने कथित तौर पर ‘‘आपत्तिजनक’’ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी और प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली।
पिछले कुछ दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना सामने आयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने 28 सितंबर को आत्महत्या की और उसके भाई ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे (मृत छात्र को) सोशल मीडिया पर धमका रहा था।
Cigarettes Smuggled, 17 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त
अधिकारी ने कहा, मृत छात्र के भाई ने हमें बताया है कि आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें लीक करने की धमकी देकर तीन अलग-अलग मौकों पर मृतक से 4,500 रुपये वसूले। दत्तावाड़ी में किशोर ने एक इमारत से छलांग लगा दी।
दत्तावाड़ी थाने के अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
बता दें कि हाल में धनकवाड़ी इलाके के 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, जिसका न्यूड वीडियो बनाकर उसे धमकाया जा रहा था।