Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

सब्जी फसलों में व्यापार के अवसरों’ पर उद्यमिता प्रशिक्षण

सब्जी फसलों में व्यापार के अवसरों’ पर उद्यमिता प्रशिक्षण

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज), हैदराबाद की एग्री-क्लीनिक एवं एग्री-बिज़नेस सेंटर (एसी-एबीसी) योजना के तहत, आईसीएआर-भारतीय सब्जी अनुसंदान संस्थान (आईआईवीआर) में 1 से 3 अगस्त तक “सब्जी फसलों में व्यापार के अवसरों” पर तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम (आरटीपी) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 6 विभिन्न राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश) के 46 कृषि उद्यमी भाग ले रहे हैं। आई. आई. वी. आर. के निदेशक डॉ टी के बेहरा ने राजस्व सृजन के लिए द्वितीयक कृषि की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें मूल्यवर्धन, मशरूम की खेती और मधुमक्खी पालन शामिल हैं। मैनेज की सहायक निदेशक डॉ के साईं महेश्वरी ने आरटीपी के लक्ष्यों का विवरण दिया और प्रतिभागियों को अपने भविष्य के व्यवसायों के लिए सब्जी आधारित तकनीक का उपयोग करने की सलाह दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की उद्घाटन सत्र में शुरुआत में, तीन प्रभाग प्रमुख डॉ नागेन्द्र राय, डॉ ए बी सिंह एवं डॉ ए एन सिंह के साथ ही डॉ पी एम् सिंह, डॉ सुभादीप रॉय आदि उपस्थित रहे.

editor

Related Articles