Logo
  • October 8, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

मेरी माटी,मेरा देश के तहत Ramnagar PAC से निकला तिरंगा यात्रा

मेरी माटी,मेरा देश के तहत Ramnagar PAC से निकला तिरंगा यात्रा

Ramnagar PAC, आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में देशभर में मेरी माटी,मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान मनाए जा रहा है।

इसी क्रम में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी द्वारा तिरंगा रूट मार्च निकाला गया. जिसकी शुरुआत वाहिनी शहीद स्मारक से सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय( आईपीएस) ने अमर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर हरी झंडी दिखाकर किया.

तिरंगा रूट मार्च में सैकड़ों की संख्या में जवान वावर्दी हाथ में तिरंगा लिए राष्ट्र भक्ति गीतों पर जब कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े। यह देख पूरा रामनगर क्षेत्र राष्ट्रीयता से साराबोर हो गया.

Jammu-Kashmir का यह क्षेत्र बना देश भर के लोगों के लिए नया पर्यटन स्थल

जनता इस दृश्य को कमरे में कैद करने के साथ-साथ भारत माता की जय का उद्घोष करती रही। रूट मार्च रामनगर चौराहा होते हुए रामनगर किला तक पुनः रामनगर चौराहा होते हुए वाहिनी परेड ग्राउंड पर आकर विसर्जन किया गया. इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव-शिविपाल, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर, संजय सिंह – प्लाटून कमांडर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण रूट मार्च में सम्मिलित हुए.

administrator

Related Articles