अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण जारी है इसी बीच भक्तों को नई खुशी मिली है रामलला और माता जानकी की मूर्ति का निर्माण के लिए नेपाल से शालिग्राम शिलाएं अयोध्या लाई गई है. इस दौरान प्रशासन मुस्तैद रही. आम जनता के साथ साधु संतों ने भी शालिग्राम शिला का स्वागत किया. इस समय जय श्री राम और सीता मईया की जय के नारे लगते रहे.
आपको बाता दें कि राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने वाली भगवान राम और माता सीता की मूर्ति इन्हीं दोनों शिलाओं पर उकेरी जाएगी, जो नेपाल की काली गंडकी नदी से मिली है. तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में चार क्रेनों की मदद से इन शिलाओं को उतारा गया. अयोध्या में आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देव शिलाओं की पूजा होगी. फिर इन्हें राम मंदिर समिति को सौंप दिया जाएगा, इससे पहले पूजा-अर्चना के लिए शिलाओं को फूल मालाओं से सजाया गया.