Logo
  • September 14, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

UP Electric Vehicle Expo: 14 राज्यों की कंपनियों का जमघट, डिप्टी CM बृजेश पाठक का दावा- सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही सरकार

UP Electric Vehicle Expo: 14 राज्यों की कंपनियों का जमघट, डिप्टी CM बृजेश पाठक का दावा- सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही सरकार

UP Electric Vehicle Expo का उद्घाटन प्रदेश के डिप्टी CM बृजेश पाठक ने किया। उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार सोलर एनर्जी को लगातार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि बिजली और डीजल-पेट्रोल पर भारी बचत हो रही है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और यूपीनेडा के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार से सोलर एनर्जी व ई-व्हीकल एक्सपो की शुरुआत हुई। आईआईए भवन में आयोजित इस समारोह में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को उद्यमियों की बहुत जरूरत है। सरकार उनके साथ खड़ी है, किसी भी विभाग से कोई भी समस्या हो तो उस पर उद्यमियों से मिल कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की दशा को देखते हुए सोलर के माध्यम से आज बिजली की बचत शुरू हो गई है, इसके साथ ही ई-व्हीकल के उपयोग से डीजल और पेट्रोल की भी बचत संभव हो सकेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभी निर्भरता पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, पेट्रोल के साथ-साथ बिजली के उपकरणों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। कुछ ऊर्जा की बचत हमने सोलर के माध्यम से लेना प्रारंभ कर दिया है। यह बदलाव का दौर है।

डिप्टी सीएम के अलावा सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी पहुंचे  उन्होंने बताया कि ईवी पॉलिसी लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स, पंजीकरण में छूट और सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। ई व्हीकल एक्सपो में तमाम ऐसे प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए गए हैं जो आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। आईआईए के पदाधिकारी समय-समय पर सरकार की योजनाओं से जुड़े जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भी आईआईए का योगदान महत्वपूर्ण रहा। ‘की पार्टनर’ के रूप में आईआईए ने अपनी सेवाएं दीं। इस एक्सपो के माध्यम से भी यही दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि कैसे ई-व्हीकल को इस्तेमाल में लाया जाए और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को खत्म किया जाए। आईआईए भवन में आईएएस मनोज कुमार सिंह (एपीसी, आईआईडीसी) भी पहुंचे उन्होंने बताया कि ई-व्हीकल और सोलर, दोनों ही प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देना, सरकार की प्राथमिकता है।

सरकार का मानना है कि दोनों ही क्षेत्रों में बड़ा इन्वेस्टमेंट लाया जा सकता है। आईआईए, सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता आया है। यही वजह है कि जागरूकता बढ़ाने के लिहाज से और निर्माताओं को एक छत के नीचे लाने के लिए इस एक्सपो का आयोजन किया गया है। उम्मीद है कि प्रदेश के उद्यमियों को यह एक्सपो काफी फायदा पहुंचाएगा।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय एक्सपो के पहले दिन का रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहा है। वर्किंग डे होने के लिहाज से एक्सपो में काफी भीड़ नज़र आई है। प्रदर्शनी लगाने वाले लोगों में भी काफी ऊर्जा नज़र आ रही है। सभी ने एक स्वर में यही कहा कि पहले दिन के मुकाबले बड़ी संख्या में लोग एक्सपो में पहुंचे।

इस बार 14 राज्यों की 70 कंपनियों के 125 स्टाल लगाए हैं। सरकार ने उद्योगों को नेट बिलिंग की सुविधा दी है जिससे काफी उद्योग सोलर पर कन्वर्ट हो रहे हैं। एमएसएमई की छोटी और बड़ी फैक्ट्रियों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इससे उद्योगों को कम कीमत पर बिजली भी मुहैया होगी और सोलर को बढ़ावा भी मिलेगा। आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल का कहना है कि पहले दिन में चार घंटे के भीतर ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से उद्यमी यहां अपनी जिज्ञासा लेकर पहुंचेगे। हमें उम्मीद हैं कि वे यहां से संतुष्ट होकर वापस लौटेंगे।

नीरद सिंघल के अनुसार लघु उद्योगों के लिए सोलर की तरफ बढ़ने का यह एक स्वर्णिम अवसर है। मैन्युफैक्चरिंग में भी बढ़ने का यही सही समय है। अगर ई-व्हीकल की बात की जाए तो इसमें भी मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आपार संभावनाएं हैं। जब भी बड़ी कम्पनियां आती हैं तो छोटे उद्योगों के लिए अवसर बढ़ जाते हैं।

आईआईए के महासचिव दिनेश गोयल का कहना है कि शुरू से ही आईआईए द्वारा आयोजित सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो ख़ास रहा है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जिसने उद्यमियों को औद्योगिक माहौल बना कर दिया है। सोलर एनर्जी हमें हर प्रोजेक्ट्स में काम आती है। एक्सपो का पहला दिन है और अभी तक हजारों की तादाद में लोग पूछताछ करने और जानकारी जुटाने आ रहे हैं। प्रदर्शनी लगाने वाले भी काफी उत्साहित हैं।

Related Articles