Logo
  • April 20, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

UP Govt Achievements: सेकेंड इनिंग के 365 दिनों में CM योगी ने किन योजनाओं पर फोकस किया? जानिए

UP Govt Achievements: सेकेंड इनिंग के 365 दिनों में CM योगी ने किन योजनाओं पर फोकस किया? जानिए

UP Govt Achievements: योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रेस-प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की योगी सरकार ने बीमारू प्रदेश कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है।

काशी आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से वैश्विक मंच पर अपना वैभव बिखेर रही है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का भय मुक्त माहौल बना है। अपराधी अपराध करना तो दूर अपराध करने को सोच भी नहीं सकते। काशी विश्वनाथ धाम में एक वर्ष में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आये। प्रदेश में 30 से 40 फीसदी जीएसटी बढ़ी। उन्होंने बताया कि वाराणसी शहर सहस्त्र वर्षो से भारत का विशेषकर उत्तर भारत का सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक केंद्र रहा है। जनपद का चहुंमुखी विकास कार्य प्रगति पर है।

किन परियोजनाओं पर खास ध्यान

पिछले आठ वर्षों में जनपद में कुल 1243 परियोजनायें 17822.68 करोड़ की लागत से पूर्ण करायी जा चुकी हैं। वर्तमान में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली लगभग 364 परियोजनायें 11842.33 करोड़ रुपये धनराशि की निर्माणाधीन हैं। डॉ. तिवारी ने बताया कि अवस्थापना से सम्बन्धित प्रमुख परियोजनाएं 2884.00 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 19 वाराणसी से औरंगाबाद का 06 लेन चौड़ीकरण कार्य, 949.00 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है।

  • वाराणसी रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 संदहा से अलीनगर एन.एच. 19 तक का निर्माण कार्य, 819.00 करोड़ रुपये की लागत से
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 56 वाराणसी से जौनपुर तक का 04 लेन चौड़ीकरण, 412.53 करोड़ रुपये की लागत से
  • मोहन सराय से कैण्ट तक के मार्ग का 06 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 269.10 करोड़ रुपये की लागत से
  • वाराणसी भदोही मार्ग लम्बाई 8.6 किमी0 का 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 241.80 करोड़ रुपये की लागत से
  • कचहरी से आशापुर होते हुए संदहा तक 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण,  218.66 करोड़ रुपये की लागत से
  • काली माता मंदिर से वाराणसी आजमगढ़ मार्ग तक 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण एवं 198.54 करोड़ रुपये की लागत से
  • पड़ाव से टेंगरा मोड़ रामनगर तक लम्बाई 6.85 किमी0 के 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य गतिमान है।

सड़क के साथ रेल परियोजनाओं पर भी ध्यान

325.59 करोड़ रुपये से शिवपुर फुलवरियां लहरतारा 04 लेन रोड तथा इस पर 02 रेल उपरिगामी सेतुओं 04 स्पेशल एवं 5 सी का निर्माण कार्य भी गतिमान है।  144.53 करोड़ रुपये की लागत से कज्जाकपुरा रेल उपरिगामी सेतु तथा 32.77 करोड़ रुपये की लागत से बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल उपरिगामी सेतु का कार्य गतिमान है।

  • पर्यटन एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के अन्तर्गत 72.63 करोड़ रुपये की लागत से सारनाथ बौद्ध सर्किट का विकास
  • 39.20 करोड़ रुपये से पंचक्रोसी परिक्रमा यात्रा कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर एवं कपिलधारा पड़ाव का विकास
  • 24.32 करोड़ रुपये की लागत से पावन पथ का निर्माण कार्य
  • 27.33 करोड़ रुपये की लागत से पुरानी काशी के चेतगंज वार्ड, हबीबपुरा वार्ड, पियरीकला वार्ड व पानदरीबा वार्ड की गलियों के पर्यटन विकास का कार्य

अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान

चिकित्सा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 506419 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड एवं 144658 मरीजों का इलाज कराया गया। 54411 गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना से लाभान्वित कराया गया। 78877 बच्चों को टीकाकृत किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत 193132 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया तथा 18421 का इलाज किया गया। इसी के साथ ही सारनाथ में 6.73 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य पूर्ण कराया गया। 1.36 करोड़ रुपये की लागत से शिवपुर में पी.एच.सी निर्माण का कार्य, 9.19 करोड़ रुपये की लागत से जिला औषधि गृह का निर्माण कार्य, 6.08 करोड़ रुपये की लागत से 20 उपकेन्द्र भवनों का निर्माण कार्य व 5.92 करोड़ रुपये की लागत से अस्पतालों में शैय्या वृद्धि का कार्य कराया जा रहा है।

बेसहारा गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण

पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा 123.30 करोड़ रुपये से 99.72 किमी0 लम्बाई में 306 कार्य कराये जा रहे हैं। जिला पंचायत द्वारा 194 कार्य 18.69 करोड़ रुपये की लागत से कराये गये। छुट्टा पशुओें हेतु निराश्रित, बेसहारा गोवंश आश्रय स्थल बनाये गये हैं, जिनमें लगभग 12500 पशु संरक्षित हैं।

  • शिक्षा के क्षेत्र में 66.65 करोड़ रुपये से करसड़ा में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण
  • 7.60 करोड़ रुपये से सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय का निर्माण
  • 14.16 करोड़ रुपये से महगांव में आई.टी. आई. का निर्माण
  • 2.99 करोड़ रुपये से राजघाट प्राथमिक विद्यालय
  • 1.84 करोड़ रुपये से महमूरगंज कम्पोजिट विद्यालय
  • 13.91 करोड़ रुपये की लागत से अक्षयपात्र फाउण्डेशन के मिड-डे-मिल मिल किचन का निर्माण
  • 273583 छात्र, छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित करायी गयी
  • 246390 छात्र, छात्राओं को डी.बी.टी. के माध्यम से आर्थिक मदद
  • खेल को प्रोत्साहित करने हेतु स्टेडियम, छात्रावास, ट्रैक, शूटिंग रेंज, दर्शक दीर्घा का निर्माण कराया जा रहा है।
  • 4.69 करोड़ रुपये का बाढ़ कृषि निवेश अनुदान 12293 व्यक्तियों को वितरित किया गया।
  • 10988 व्यक्तियों को कम्बल वितरण
  • 4215 बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न वितरण

परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ

वैसे गरीब जिनकी बेटियों की शादी धनराशि के अभाव में नहीं हो पाती है उनमें से 1768 जोड़ों का विवाह कराया गया। 18482 कन्याओें को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। 32539 वृद्धजनों, 7200 निराश्रित महिलाओं को, 1292 दिव्यागजनों को नवीन पेंशन स्वीकृत की गई। 2813 परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 8.39 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई। 3663 शौचालय निर्माणाधीन है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि 17721 कृषकों से गेहूं खरीद एवं 7019 कृषकों से धान खरीद की गई। 269151 किसानों को किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया जा रहा है। 26.70 लाख व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित कर प्रत्येक माह निर्धारित राशन दिया जा रहा है। 12031 परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, 259 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना एवं 9595 परिवारों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ दिया गया।

श्रमिकों के कल्याण के अन्तर्गत 191 लाभार्थियों को मातृ एवं शिशु बालिका मदद, 175 लाभार्थियों का संत रविदास सहायता योजना तथा 347 कन्याओं को विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। जनपद में इस वर्ष 36 रोजगार मेले का अयोजन करते हुए 10917 युवाओं का विभिन्न सेवा क्षेत्रों में लाभान्वित किया गया। कौशल विकास मिशन में 1139 युवाओं को स्वरोजगार दिलाया गया।

मनरेगा अन्तर्गत 19.62 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया। ग्लोबल इन्वेस्र्टस समिति के माध्यम से 448 उद्यमियों द्वारा 137760.00 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। ओडीओपी योजनान्तर्गत 187 उद्यमियों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 154 उद्यमियों व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 105 उद्यमियों को मार्जिन मनी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार जहाँ एक ओर अवस्थापना सुविधाओं का विकास तेजी से कराया गया है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा, श्रम, रोजगार, चिकित्सा आदि सेवा क्षेत्रों में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे वाराणसी जनपद का विकास नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर रहा है।

Related Articles