UP Nikay Chunav की घोषणा के साथ ही किलेबंदी की कवायद शुरू हो गई है। कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वाराणसी और कानपुर में मेयर पद के चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कांग्रेस की तरफ से हो गया है। जानिए चुनाव से जुड़ी अहम अपडेट्स
पीएम के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार
कांग्रेस ने वाराणसी और कानपुर में नगर निगम महापौकर का फैसला लिया है। अनिल श्रीवास्तव व आशनी अवस्थी के चेहरों पर कांग्रेस ने दांव लगाया है। खास बात ये कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जीत किसकी होगी. ये वीआईपी सीट है।
वाराणसी और कानपुर के मेयर प्रत्याशी श्री अनिल श्रीवास्तव व आशनी अवस्थी को अग्रिम शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/Pc3pKoj0JU
— Anil Yadav INC (@AnilYadavINC_) April 12, 2023
कंप्लेन के लिए कंट्रोल रूम बनाया
वाराणसी में कंट्रोल सेेंटर भी बनाए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत विकास भवन स्थित कक्ष संख्या 112 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसका टेलीफोन 0542-2990588 एवं ई०मेल आई० डी० controlroomvns2023@gmail.com है। नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं जानकारी कंट्रोल रूम को दी जा सकती है।