Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

क्या खस्ताहाल है UP Roadways? वर्दी धुलाई भत्ता न मिलने पर आयोग पहुंची शिकायत, जानिए पूरा मामला

क्या खस्ताहाल है UP Roadways? वर्दी धुलाई भत्ता न मिलने पर आयोग पहुंची शिकायत, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के तकरीबन 20 हजार ड्राइवर कंडक्टर्स को वर्दी धुलाई भत्ता ही नहीं दिया जा रहा है। नाराज चालक परिचालकों ने मानवाधिकार आयोग के दर पर दस्तक दी है। परिवहन निगम के करीब 32 हजार संविदा चालक परिचालकों ने भी वर्दी धुलाई भत्ता दिए जाने की आवाज उठाई है।

यूपीएसआरटीसी में तकरीबन 52 हजार ड्राइवर कंडक्टर नौकरी पर तैनात हैं। रेगुलर ड्राइवर कंडक्टर  को वर्दी धुलाई भत्ता के रूप में हर माह 62 रुपये देने का नियम है। संविदा चालक परिचालकों को यह भत्ता नहीं मिलता है, लागातार वे इसकी मांग कर रहे हैं। रेगुलर चालक परिचालक को भत्ता दिए जाने की घोषणा किए हुए 10  साल से ज्यादा वक्त बीत गया है, लेकिन अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया है।

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। उनका कहना है कि जब घोषणा की गई है तो भुगतान किया जाना चाहिए। अगर भुगतान नहीं हुआ तो चालक परिचालक बिना वर्दी पहने ड्यूटी करने जाएंगे। उन्होंने कहा है कि संविदा चालक परिचालकों को भी वर्दी धुलाई भत्ता मिलना चाहिए।।

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर का कहना है कि वर्दी भत्ता से संबंधित मामला आप के माध्यम से संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराकर जो भी प्रावधान होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles