Logo
  • September 18, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Neha Rathore vs Yogi Govt: UP पुलिस की नोटिस पर भड़के अखिलेश, कहा- झूठे मामले की बहार बा, नेहा को तीन दिन में देना है जबाव

Neha Rathore vs Yogi Govt: UP पुलिस की नोटिस पर भड़के अखिलेश, कहा- झूठे मामले की बहार बा, नेहा को तीन दिन में देना है जबाव

Neha Rathore vs Yogi Govt: सरकार की तीखी आलोचना करने वाली गायिका नेहा सिंह राठौड़ पर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। गायिका नेहा सिंह राठौड़ को यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा। योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने नेहा के वायरल गीत ‘यूपी में का बा’ का सहारा लिया।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, यूपी में झूठे मामले की बहार बा (यूपी में झूठे मामले हैं), यूपी में गरीब-किसान बहल बा (यूपी में गरीब किसान हैं), यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा (यूपी में भ्रष्टाचार और ज्यादा भ्रष्टाचार है)। अखिलेश ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पराजय का भरोसा जताते हुए कहा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा (अगली बार यूपी में बीजेपी की हार होगी)।

Neha Rathore vs Yogi Govt

बता दें कि यूपी सरकार ने ‘यूपी में का बा’ फेम गायिका को उनके संगीत वीडियो के माध्यम से कथित रूप से जनता के बीच नफरत भड़काने पर नोटिस भेजा। नेहा को यह नोटिस ‘यूपी में का बा सीजन 2’ (UP Mein Ka Ba- Season 2) वीडियो के मद्देनजर दिया गया था। नेहा की वीडियो उनके ट्विटर और यूट्यूब पेज पर अपलोड किए गए हैं। कानपुर पुलिस की एक टीम मंगलवार रात कानपुर (ग्रामीण) में नेहा सिंह के आवास पर पहुंची और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 160 के तहत नोटिस दिया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर कई सवाल किए हैं और गायिका से स्पष्टीकरण मांगा है।

पुलिस ने नेहा से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या वह वीडियो में दिखाई देती हैं, यदि हां, तो क्या यह उनके द्वारा या किसी और द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया? पुलिस ने यह जानने की कोशिश की है कि क्या YouTube चैनल और जिस ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया गया था, वह गायिका का ही है? यह भी पूछा गया है कि कहा क्या गीत उन्होंने ही लिखे हैं? यदि हाँ, तो क्या वह अपनी बातों पर कायम रहने को तैयार हैं? “यदि आपने गीत नहीं लिखे हैं, तो क्या गीतकार ने आपसे अनुमति ली थी?”

पुलिस ने यह भी पूछा कि क्या नेहा राठौड़ अपने संगीत वीडियो के प्रतिकूल सामाजिक प्रभाव के प्रति सचेत हैं। यूपी पुलिस ने गायिका को तीन दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा, जिसमें विफल रहने पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

यूपी पुलिस की नोटिस में कहा गया है, “इस गाने ने समाज में दुश्मनी और तनाव पैदा कर दिया है, और आप इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं। नोटिस प्राप्त करने के तीन दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करें।

Related Articles