Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Vehicle Fitness Software: प्राइवेट हाथों में ठेका मिलते ही ठप हुई मशीन! इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर पर लंबी लाइन

Vehicle Fitness Software: प्राइवेट हाथों में ठेका मिलते ही ठप हुई मशीन! इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर पर लंबी लाइन

Vehicle Fitness Software प्राइवेट हाथों में ठेका मिलते ही मशीन ठप होने की बात सामने आई है। इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। खबरों के अनुसार, नई कंपनी को वाहनों की फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत करने का ठेका मिलते ही सॉफ्टवेयर उड़ गया। मशीनें खराब हो गईं। अब उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर (INC) पर वाहनों की फिटनेस का काम पूरी तरह ठप हो गया है।

आलम यह है कि पिछले चार दिनों में चार वाहनों को ही फिटनेस प्रमाण पत्र जारी हो पाया है। हाल ही में नई कंपनी को वाहनों की फिटनेस का ठेका मिला है जिसके बाद आईएमसी सेंटर में फिटनेस से संबंधित सॉफ्टवेयर ही उड़ गया और ट्रैक की मशीन भी खराब हो गई। अब बिना फिटनेस कराए ही वाहन स्वामियों को वापस लौटना पड़ रहा है। गुरुवार को फिटनेस न हो पाने पर कई वाहन स्वामियों ने फिटनेस सेंटर पर जमकर हंगामा किया। सूत्र बताते हैं कि यहां पर वाहन स्वामियों और गार्डों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

पिछले सप्ताह शनिवार को आईएनसी सेंटर पर वाहनों के फिटनेस का काम श्री हरि फिलिंग सेंटर नाम की कंपनी को सुपुर्द किया गया। अब रोजमार्टा की जगह श्री हरि फिलिंग सेंटर नाम की कंपनी फिटनेस सेंटर पर गाड़ियों की फिटनेस का काम कर रही है। पिछले काफी समय से  रोजमार्टा कंपनी और श्रीहरि फिलिंग सेंटर के बीच टेंडर को लेकर विवाद चल रहा था। टेंडर में हिस्सा लेते हुए श्री हरि फिलिंग सेंटर ने सबसे कम बोली लगाई थी जिसके बाद परिवहन विभाग ने इस कंपनी को टेंडर देने का फैसला लिया था।

इस फर्म ने सिर्फ ₹ 89,000 रुपए में काम पूरा करने का टेंडर हथियाया था। इससे दोनों कंपनियों में खटास पैदा हो गई थी जो अब तक जारी है, क्योंकि अभी भी सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस का काम साल 2026 तक रोजमार्टा के पास ही रहेगा। कंपनियों की आपसी खींचतान में वाहन स्वामी पिस रहे हैं। अब सॉफ्टवेयर दगा दे रहा है जिससे वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत नहीं हो पा रही है। ट्रैक नंबर एक की सस्पेंशन और ब्रेक की मशीन खराब हो गई है। दो नम्बर ट्रेक में मशीन का साफ्टवेयर उड़ गया है। शनिवार को ही नई कंपनी को  मशीन हैंडओवर की गई थी। वाहनों की हेडलाइट की मशीन भी खराब है। इससे हेड लाइट फिट होने के बावजूद एरर दिखा रहा है।

क्या कहते हैं एआरटीओ

लखनऊ के एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि वाहनों के मेंटनेंस का कार्य रोजमार्टा के पास और संचालन का श्रीहरि फिलिंग सेंटर के पास है। दोनों में तालमेल बनाया जा रहा है, जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

क्या कहते है सेंटर इंचार्ज

सेंटर इंचार्ज अंकुश रॉय ने बताया कि सोमवार से ही मशीनें गड़बड़ हो गई थीं।  बुधवार को दो नम्बर ट्रैक का कम्प्यूटर साफ्टवेयर खराब हो गया। गुरुवार को एक नम्बर ट्रैक का सस्पेंसन और ब्रेक मशीन खराब हो गई। इसकी सूचना कम्पनी को दी है, जल्द ही समस्या का समाधान कराने की बात कही गई है।

Related Articles