Logo
  • April 20, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

UPSRTC की सर्विस और जर्जर स्थिति से भड़के यूजर ने Photo के साथ दिखा दी कड़वी सच्चाई, जानिए पूरा मामला

UPSRTC की सर्विस और जर्जर स्थिति से भड़के यूजर ने Photo के साथ दिखा दी कड़वी सच्चाई, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के चालक परिचालक सुधारने का नाम नहीं ले रहे। इससे परिवहन निगम की छवि धूमिल हो रही है। चालक परिचालकों की हरकतों का खामियाजा रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। बिना स्टॉपेज के बार बार बस रोकने और चालक परिचालक के धूम्रपान का सेवन करने से परेशान यात्री ने ट्विटर पर शिकायत कर दी। इसके बाद परिवहन निगम उच्च प्रबंधन की तरफ से पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक इस मामले को देख रहे हैं।

यूजर ने ऐसे दिखाई कड़वी सच्चाई

रोडवेज बस से शाहजहांपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहे अखिल सिंह ने चालक परिचालक की शिकायत ट्विटर पर दर्ज कराई है। अखिल का कहना है कि बस नंबर यूपी 72 टी 9762 को 150 किलोमीटर के सफर पर तीन बार रोका गया। 50-50 किलोमीटर पर हर बार 20 से 30 मिनट तक के लिए बस का स्टॉपेज ले लिया जाता है। इससे समय पर पहुंचने के लिए रोडवेज बस से यात्रा करने निकले यात्रियों को देरी हो जाती है।

यात्री का कहना है कि बस की सभी सीटें फटी और गंदी हैं। ड्राइवर धूम्रपान कर रहा है। कंडक्टर अपनी वर्दी में नहीं है। इन सब शिकायतों के बाद परिवहन निगम की तरफ से यात्री को जवाब दिया गया कि आपकी शिकायत को गाजियाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक के सुपुर्द कर दिया गया है। यात्रा में हुई दिक्कत के लिए हमें खेद है।

आरटीओ कार्यालय रविवार को भी खुलेगा

वित्तीय वर्ष के अंतिम हफ्ते को देखते हुए रविवार को भी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय खुला रहेगा। इस दौरान यात्री और व्यवसायिक वाहनों पर बकाया टैक्स जमा किया जाएगा। हालांकि, ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) संबंधी काम नहीं होंगे। यह जानकारी एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने दी।

Related Articles