Logo
  • July 30, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

UPSRTC Investor Meet पर कर रहा फोकस, पीपीपी मॉडल पर होगा बस अड्डों का विकास

UPSRTC Investor Meet पर कर रहा फोकस, पीपीपी मॉडल पर होगा बस अड्डों का विकास

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) प्रदेश के 23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के लिए इन्वेस्टर मीट (UPSRTC Investor Meet) आयोजित करेगा। इसके लिए गोरखपुर, गाजियाबाद, बरेली, आगरा और कानपुर रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं। इन जिलों में इन्वेस्टर मीट आयोजित किए जाने के बाद शेष जनपदों में आयोजन किए जाएंगे।

सरकार का प्लान, निवेशकों में उत्साह

23 बस स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के लिए नौ दिसंबर को टेंडर जारी किया गया था। इन 23 बस स्टेशनों में लखनऊ का चारबाग, गोमतीनगर के विभूतिखंड और अमौसी स्थित वर्कशॉप के पास का बस स्टेशन भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि टेंडर जारी होने से निवेशक आ रहे हैं, लेकिन ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को मौका दिए जाने के लिए इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है।

इन्वेस्टर मीट पर फोकस

बता दें कि पिछले दिनों प्रयागराज में हुई इन्वेस्टर मीट में 98 निवेशकों ने हिस्सा था। इसकी सफलता को देखते हुए इसका विस्तार किया जा रहा है। हालांकि परिवहन निगम की तरफ से घोषित जिलों में इन्वेस्टर मीट की तारीखों का एलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि परिवहन निगम और जिला प्रशासन के अफसर मिलकर इन्वेस्टर मीट की योजना तैयार करेंगे। अभी इन्वेस्टर मीट की अध्यक्षता संबंधित कमिश्नर करेंगे

प्रबंध निदेशक ने की बैठक

परिवहन निगम मुख्यालय में गुरुवार को प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा कि पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशनों को विकसित किया जाना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसका असर भी दिख रहा है। अच्छी संख्या में निवेशक आ रहे हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग सहभागिता कर सकें, इसके लिए भी हमें कोशिश करना है। इन्वेस्टर मीट का आयोजन इसीलिए कराया जा रहा है।

Related Articles