UPSRTC ने कहा है कि होली पर उत्कृष्ट और उत्तम योजना के तहत चालक, परिचालक (कंडक्टर) को इनाम दिया जाएगा। स्कीम के मुताबिक 10 दिन में तीन हजार किलोमीटर बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि होली के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने तीन मार्च से 12 मार्च तक बसों का विशेष तौर पर संचालन करने का फैसला लिया है। ऐसे में 175 साधारण बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। बसों की रंगाई पुताई के साथ ही धुलाई, साफ-सफाई और सीटों को दुरुस्त करा दिया गया है।
ड्राइवर कंडक्टर को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
ड्राइवर-कंडक्टरों को तीन मार्च से 12 मार्च के बीच यानी 10 दिन में तीन हजार किलोमीटर बस चलाने पर 400 रुपये प्रतिदिन और नौ दिनों में 2700 किमी़ बस चलाने पर 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलेगा। इससे ज्यादा किलोमीटर बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। 10 दिन कार्य करने पर 1200 रुपये और नौ दिन बस संचालन करने पर 1000 रुपये मिलेंगे। आईटीआई संविदा कर्मियों को 600 रुपये और 500 रुपये मिलेंगे।
उत्कृष्ट व उत्तम पारिश्रमिक लागू
परिवहन निगम की तरफ से बुधवार से नई पारिश्रमिक दरें लागू कर दी गई हैं।चालक-परिचालकों के लिए उत्कृष्ट और उत्तम प्रोत्साहन राशि में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। उत्कृष्ट योजना में अब चालक परिचालकों को 18660 रुपये मिलेंगे। उत्तम योजना में ये 15660 रुपये दिए जाएंगे।