उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन (UPSRTC) नए साल से यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराएगा। यात्री उसी कार्ड से रोडवेज बसों में सफर कर सकेंगे। साधारण से लेकर एसी बसों में भी यात्री इसी कार्ड से सफर कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड से यात्री और परिचालक के बीच किराए के लिए फुटकर पैसों को लेकर झगड़े की नौबत भी नहीं आएगी।
परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात प्रधान प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह बताते हैं कि नए साल में 15 जनवरी को स्मार्ट कार्ड की लांचिंग होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ और गाजियाबाद में स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। यह कार्ड बस स्टेशनों के टिकट काउंटर से यात्री प्राप्त कर सकेंगे। 50 रुपये में यात्री काउंटर पर स्मार्ट कार्ड लेकर रिचार्ज भी करा सकेंगे। उन्हें ये सुविधा उपलब्ध होगी। हर प्रकार के यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड जारी करने की तैयारी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आदेश पर 15 जनवरी तक कार्ड लांच होगा। इसके लिए बैंक गेटवे सहित कई टेक्निकल प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है।
इन यात्रियों को मिलेंगे स्मार्ट कार्ड
- आम यात्री
- एमएसटी धारक
- विशेष श्रेणी के यात्री
- विद्यार्थी
- मासिक पास व दिव्यांगजन।
अवध बस स्टेशन से स्कूटर इंडिया तक चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
स्मार्टकार्ड के इंतजाम के अलावा अब स्टेशन और 120 कुमारी अवध बस स्टेशन कमता से स्कूटर इंडिया वाया प्लासियो, इकाना स्टेडियम, अहिमामऊ, लुलु मॉल, उतरेठिया, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट कट, नादरगंज मार्ग के दैनिक यात्रियों व छात्र-छात्राओं को पूर्व से संचालित सीएनजी बसों के साथ अब बेहतर इलेक्ट्रिक बस की सुविधा भी मिलेगी। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 12 दिसंबर से रोजाना सुबह 8:15 बजे से शाम पांच बजे तक कमता (शहीद पथ) से स्कूटर इंडिया व स्कूटर इंडिया से कमता बस स्टेशन के लिए प्रत्येक 45 मिनट के अंतराल इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बढ़ाए जाने से इस मार्ग पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें दिन के समय प्रत्येक चार मिनट पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। कमता बस स्टेशन से स्कूटर इंडिया तक मुख्य स्थानों का किराया भी तय कर दिया गया है।
- एकाना स्टेडियम ₹ 17
- अहिमामऊ ₹ 17
- उतरेठिया ₹ 27
- ट्रांसपोर्ट नगर ₹33
- एयरपोर्ट कट ₹ 33
- स्कूटर इंडिया ₹ 38