Logo
  • February 7, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi, स्वच्छता के लिए 36वीं वाहिनी पीएसी ने किया श्रमदान

Varanasi, स्वच्छता के लिए 36वीं वाहिनी पीएसी ने किया श्रमदान

वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया

36वीं वाहिनी के  सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय  के दिशा- निर्देशन व नेतृत्व में व्यापक स्तर  पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों के द्वारा श्रमदान किया गया.

वाहिनी स्थित शहीद स्मारक पर साफ- सफाई की गई. कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के संबंध में एवं स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्व के बारे में विस्तृत से बताया गया. इस अवसर पर कैलाशनाथ यादव -शिविरपाल, अरुण कुमार त्रिपाठी- दलनायक, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण के द्वारा श्रमदान  किया गया.

वही महाअभियान में सेनानायक के निर्देशानुसार अश्वनी पाण्डेय – प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में  दो प्लाटून द्वारा  राजघाट और नमो घाट परिसर की विधिवत  साफ -सफाई की गई.

administrator

Related Articles