Logo
  • October 9, 2024
  • Last Update October 5, 2024 3:17 pm
  • Noida

Varanasi, 1 लाख से अधिक निशुल्क ऑपरेशन करने पर डॉ अनुराग टंडन हुए सम्मानित

Varanasi, 1 लाख से अधिक निशुल्क ऑपरेशन करने पर डॉ अनुराग टंडन हुए सम्मानित

Varanasi, काशी के विश्व प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ अनुराग टंडन को श्री श्री 1008 चिन्तामणि गणेशोत्सव सम्मान समारोह में  समाज में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

चिन्तामणि गणेश मंदिर के महंत सुब्बाराव शास्त्री व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अघ्यक्ष नागेन्द्र पांडे जी ने समाज मे एक लाख से ज्यादा नि शुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन ,16 लाख मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण व लायंस आई बैंक मे सबसे कम उम्र 28 घंटे के बच्चे व ज्यादा उम्र 105 वर्ष की महिला का नेत्रदान कराने पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पदमश्री शिवानंद बाबा व पदमश्री विश्वनाथ मिश्रा, हरिकेन बहादुर सिंह व आईपीएस पुलिस आयुक्त काशी जोन व न्यास के सदस्य पंडित ओझा उपस्थित रहे।

administrator

Related Articles