Varanai, दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारम्भ हुआ । दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय “सतत विकास के लिए भारतीय ज्ञान परम्परा” है. अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के उदघाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डीएस चौहान ने कहा कि प्राचीन सनातन वैदिक परम्परा सदैव से पर्यावरणीय व्यवस्था के अनुकूल ज्ञान के सम्प्रेषण पर केंद्रित रही है।
वैदिक मन्त्रों में पर्यावरण के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के अनेक उदाहरण मिलते हैं । प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा में निहित लोकहित के संदर्भों को रेखांकित करते हुए प्रो० चौहान ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को रोकने के लिए ही इन संसाधनों में ‘शान्ति’ तत्व का आह्वान किया गया है । प्रो चौहान ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के इस दौर में समय की मांग है कि न सिर्फ वैदिक ग्रंथमाला में सन्निहित तत्वों का समकालीन परिप्रेक्ष्य में खोज की जाय बल्कि इनको पीढ़ी दर पीढ़ी स्थानांतरित करने पर भी जोर दिया जाए।
कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट अतिथि सांस्कृतिक भूगोल और विरासत अध्ययन विभाग, बीएचयू के पूर्व अध्यक्ष प्रो.राणा पीबी सिंह ने कहा कि सनातन परम्परा में शिव सिर्फ ईश्वर नहीं हैं बल्कि एक सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड हैं । वाराणसी शहर की भौगोलिक मैपिंग के बारे में बताते हुए प्रोफ़ेसर सिंह ने कहा कि यह शहर रिंगनुमा और तीन जगह पर मुड़ा हुआ है ।
अब यदि इन तीरों को तीर बनाकर नीचे गंगा तट से जोड़ा जाय तो यह त्रिशूलनुमा होगा, यानी जो पुराणों में कहा गया है वह भौगोलिक रूप से बिलकुल सटीक है । उन्होंने बताया कि भारत की तमाम प्राचीन धरोहरों के बारे में भौगोलिक मैपिंग और जियो मैग्नेटिक विज्ञान द्वारा यह पता लगाया जा चुका है कि दरअसल इन धरोहरों में समूचा कॉस्मिक विज्ञान अंतर्निहित है ।
बेंगलुरु स्थित चाणक्य विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर विनयचन्द्र बी० के० ने कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा संगीत, नृत्य, साहित्य, कला, आयुर्वेद, मनोविज्ञान, भाषाविज्ञान सहित सभी क्षेत्रों में समृद्ध है । भाषाविज्ञान की उत्पत्ति को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि पाणिनि के ‘अष्टाध्यायी’ को इसका मूल माना जाता है । आज तमाम पश्चिमी भाषाई विमर्श के केंद्र में यही ग्रंथ है । उन्होंने भारत के सकारात्मक मनोविज्ञान की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के सभी आयाम भारतीय ज्ञानशास्त्रों में सदियों पहले से उल्लेखित हैं ।
अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में वाराणसी के बिशप युग्ने जोसफ ने भारतीय ज्ञान परम्परा को समग्रता की संज्ञा देते हुए कहा कि नैतिकता, आध्यात्मिकता और आदर का भाव इस सनातन परम्परा का अभिन्न हिस्सा रहा है । उन्होंने ज्ञान को आत्म-मूल्यांकन की प्रक्रिया बताया ।
जी बी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, अहमदाबाद के निदेशक प्रोफ़ेसर बद्रीनारायण भारतीय ज्ञान परम्परा महज़ सिद्धांत या दर्शन नहीं बल्कि यह जीवन जीने की कला का एक सुन्दर प्रारूप है । उन्होंने बताया कि लोकहित, लोकचिंता, लोकरचना यानी ‘लोक’ ही इस ज्ञान परम्परा के केंद्र में है । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने आप को पश्चिम की गिरफ़्त से दूर कर उपनिवेशित करें और सनातनी ज्ञान परम्परा के अनुसार दैनिक गतिविधियों का संचालन करें, जो सहजता से परिपूर्ण है ।
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य सी० एम० सिंह ने कहा कि आधुनिक विज्ञान को वैदिक ज्ञान के परिप्रेक्ष्य से देखना जरूरी है । दरअसल वेदों के अनुवाद को सिर्फ धार्मिक क्रिया-कलापों के संबंध में ही देखा गया है । बीसवीं सदी में दो महान सिद्धांत सामने आये रिलेटिविटी का सिद्धांत और क्वांटम मैकेनिज़्म दोनों का स्थान और समय से गहरा संबंध है । यही स्थान और समय की जुगलबंदी का रहस्य वैदिक ग्रंथों में भी मिलता है जिसमें ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति की बात कही गयी है ।
बतौर विशिष्ट अतिथि दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी० पी० सिंह ने कहा कि संस्कृति के बिना मानवता के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती । प्राचीन भारतीय ज्ञान धारा को विश्व के हित में बताते हुए प्रोफ़ेसर सिंह ने बताया कि “वसुधैव कुटुंबकम” और सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया” की धारणा भारतीय ज्ञान को वैश्विक बनाते हैं । उन्होंने कहा कि ज्ञान का वैश्विक दृष्टिकोण ही इस प्राचीनतम सभ्यता के आज भी जीवित रहने का कारण रहा है ।
उदघाटन सत्र का संचालन डॉ. अभय सिंह चौहान ने किया । दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के पहले दिन तीन अलग अलग तकनीकी सत्रों का आयोजन भी हुआ जिसमें देश-विदेश से आये लगभग 200 प्रतिभागियों ने शोध-पत्र प्रस्तुत किया । इस अवसर एसएमएस, वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ एमपी सिंह, कुलसचिव श्री संजय गुप्ता, कॉन्फ्रेंस के समन्वयक प्रो० अविनाश चंद्र सुपकर, प्रो० संदीप सिंह, प्रो० राजकुमार सिंह सहित समस्त अध्यापक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।