Logo
  • November 22, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Varanasi, प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, लोगोंं ने खूब सराहा

Varanasi, प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, लोगोंं ने खूब सराहा

Varanasi : राइजिंग इंडिया स्कूल (Rising India School) में पढ़ने वालों बच्चों द्वारा रविवार को प्रदर्शनी लगाई गयी l इस प्रदर्शनी में लगभग 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया है। व अपनी-अपनी बनाई चीज़ों को प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया है।

samanyu college add

यह प्रदर्शनी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए लगाई गयी है। सारे मॉडल अपने आप में खास है सबका अलग अलग विषय है और कुछ मॉडल ऐसे हैं कि हर कोई देखकर हैरान है और बच्चों की ये कलाकारी देख उनकी तारीफ कर रहा है l

7th Pay Commission: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, 18 महीने का DA बकाया मिलेगा, Fitment Factor Hike की डिमांड भी मानेगी सरकार

इस कार्यक्रम का नाम “फुट प्रिंट विथ फन” जिसका मतलब अपने पथ की तरफ एक कदम बढाना अपना कार्य उत्त्साह के साथ करना और उससे इंजॉय करना l

add

बच्चों ने देश के तमाम नामी मंदिरों के अलावा वाटर साइकिल, लाल किला जैसे कई मॉडल बनाएं जिसमें से एक मॉडल मैं काशी की छोटी सी झलक भी देखी गई l यह कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वैज्ञानिक प्रदर्शनी , सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी, गेम ज़ोन वह फूड ज़ोन पर आधारित है।

santosh add

मुख्य अतिथि डॉ. विजय शंकर त्रिपाठी ( प्रधानाचार्य वी .डी . अकादमी ), डॉ. गीतिका ( फ्री लांसर आर्टिस्ट , गवर्मेंट टीचर ऑफ़ आर्य महिला इंटर कॉलेज ) ने बच्चों के सभी मॉडल की सराहना की और कहा कि यही बच्चे हमारे देश का आने वाला भविष्य हैं जो बहुत उज्ज्वल है l उन्होंने बच्चों और शिक्षकों के प्रयास को सराहा उज्जवल भविष्य की कामना की l

editor

Related Articles