Varanasi : राइजिंग इंडिया स्कूल (Rising India School) में पढ़ने वालों बच्चों द्वारा रविवार को प्रदर्शनी लगाई गयी l इस प्रदर्शनी में लगभग 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया है। व अपनी-अपनी बनाई चीज़ों को प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया है।
यह प्रदर्शनी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए लगाई गयी है। सारे मॉडल अपने आप में खास है सबका अलग अलग विषय है और कुछ मॉडल ऐसे हैं कि हर कोई देखकर हैरान है और बच्चों की ये कलाकारी देख उनकी तारीफ कर रहा है l
इस कार्यक्रम का नाम “फुट प्रिंट विथ फन” जिसका मतलब अपने पथ की तरफ एक कदम बढाना अपना कार्य उत्त्साह के साथ करना और उससे इंजॉय करना l
बच्चों ने देश के तमाम नामी मंदिरों के अलावा वाटर साइकिल, लाल किला जैसे कई मॉडल बनाएं जिसमें से एक मॉडल मैं काशी की छोटी सी झलक भी देखी गई l यह कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वैज्ञानिक प्रदर्शनी , सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी, गेम ज़ोन वह फूड ज़ोन पर आधारित है।
मुख्य अतिथि डॉ. विजय शंकर त्रिपाठी ( प्रधानाचार्य वी .डी . अकादमी ), डॉ. गीतिका ( फ्री लांसर आर्टिस्ट , गवर्मेंट टीचर ऑफ़ आर्य महिला इंटर कॉलेज ) ने बच्चों के सभी मॉडल की सराहना की और कहा कि यही बच्चे हमारे देश का आने वाला भविष्य हैं जो बहुत उज्ज्वल है l उन्होंने बच्चों और शिक्षकों के प्रयास को सराहा उज्जवल भविष्य की कामना की l