varanasi, वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र सरवनपुर में श्री श्री कोईलरवा बीर बाबा का श्रृंगार व बिरहा का विराट दंगल का बुधवार को आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार व सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी और गायिका उजाला यादव ने अपनी कला की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीटकहवा बाबा महंत व प्रमुख जी संजय यादव, तेज बहादुर यादव उर्फ तेजू, सुनील सिंह जिला पंचायत सदस्य, ओमप्रकाश सिंह उर्फ खंझाटी पहलवान और देवी प्रसाद (मास्टर साहब) शामिल हुए. भारी संख्या में क्षेत्र की सम्मानित जनता ने हिस्सा लिया.
इस दौरान अध्यक्ष रंजीत फौजी की पत्नी पूजा यादव ने गायिका उजाला यादव को अंग वस्त्रम व माला पहनाकर सम्मानित किया। वही अध्यक्ष के माता-पिता ने बिरहा गायक और कलाकार धर्मेंद्र सोलंकी को अंगवस्त्रम देकर उनका स्वागत किया. दोनों कलाकारों ने अपनी कला से जनता के मन मोह लिया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि तेज बहादुर यादव उर्फ तेजू वह अध्यक्ष रंजीत यादव फौजी ने अच्छी खासी अपनी भागीदारी निभाई ।