Logo
  • September 8, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Varanasi CMO PM Jan Aushadhi केंद्रों पर गंभीर, रेगुलर जरूरत वाली दवाओं की लिस्ट मांगी, तीन दिनों में मिलेंगी Medicines

Varanasi CMO PM Jan Aushadhi केंद्रों पर गंभीर, रेगुलर जरूरत वाली दवाओं की लिस्ट मांगी, तीन दिनों में मिलेंगी Medicines

Varanasi CMO PM Jan Aushadhi केंद्रों पर मिलने वाली दवाओं पर गंभीर हैं। रेगुलर जरूरत वाली दवाओं की लिस्ट मांगी गई है। बता दें कि जन औषधि केन्द्रों पर डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली तथा नियमित मरीजों द्वारा मांगी जाने वाली जरूरी दवायें उपलब्ध होती हैं।

सिलकान हेल्थकेयर प्रा०लि० के प्रबन्धक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को अवगत कराया गया है कि चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केन्द्र स्थित होने के कारण हमारे केन्द्रों पर डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली तथा नियमित मरीजों द्वारा मांगी जाने वाली जरूरी दवायें उपलब्ध होती हैं।

अधिकांश दवायें तथा सर्जिकल ऐसे हैं जो न किसी डॉक्टर द्वारा लिखा जाता है और न ही बिकता है तथा एक्सापर हो जाता है। चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा यदि एक लिस्ट दे दी जाये जिसमें उन दवाओं का नाम हो, जो उनके द्वारा मरीजों को लिखी जाती है एवं वह दवा जो चिकित्सालय में वितरण केन्द्र पर उपलब्ध न हो तो उन सभी दवाओं की उपलब्धता 03 दिवस में कर दी जायेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद में समस्त चिकित्सालयों को निर्देशित किया गया है कि अपने चिकित्सालय के चिकित्सकों को निर्देशित करें कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों पर लिखी जाने वाली दवायें स्पष्ट अक्षरों में ही लिखें। साथ ही चिकित्सालय भण्डार में जो दवायें उपलब्ध न हों उसकी सूची प्रबन्धक, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र को उपलब्ध कराये, जिससे कि उनके द्वारा उन दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles