Logo
  • December 5, 2024
  • Last Update November 26, 2024 9:26 pm
  • Noida

Varanasi Cyclothon: जी20 देशों के मेहमानों को दिखेगी बेमिसाल काशी! प्रशासन की अनोखी पहल- चार किलोमीटर का साइक्लोथान

Varanasi Cyclothon: जी20 देशों के मेहमानों को दिखेगी बेमिसाल काशी! प्रशासन की अनोखी पहल- चार किलोमीटर का साइक्लोथान

Varanasi Cyclothon: जी20 के आयोजन के प्रति जन-जागरूकता फैलाने तथा लोगों को अपने शहर को साफ-सुथरा और प्रेजेंटेबल बनाने के लिए जिला प्रशासन ‘साइक्लोथान’ का आयोजन कर रहा है। 09 अप्रैल, 2023 को प्रातः 7:00 बजे से साइक्लिंग के शौकीन इसमें भाग लेंगे।

Varanasi Cyclotho सर्किट हाउस चौराहे से प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ होकर प्रातः 09:00 बजे बेनियाबाग पार्क में समाप्त होगा। यह रूट लगभग 4 किलोमीटर का है। बता दें कि इससे पहले भी जी20 की तैयारियों में जुटी काशी में कई अहम काम किए जा चुके हैं। विदेश से आने वाले मेहमान इस शहर की अलग छटा का दीदार करेंगे।

साइक्लोथान का रूट

  1. सर्किट हाउस से शुरुआत
  2. मकबूल आलम रोड होते हुए चौकाघाट
  3. चौकाघाट से बेनियाबाग पार्क पहुंचने के बाद समापन

Related Articles