Logo
  • July 30, 2025
  • Last Update January 8, 2025 1:51 pm
  • Noida

Varanasi, भैकालबाजी पड़ी महंगी, सीज हुई ठाकुर लिखी गाड़ी, हुआ हजारों का चालान

Varanasi, भैकालबाजी पड़ी महंगी, सीज हुई ठाकुर लिखी गाड़ी, हुआ हजारों का चालान

Varanasi, यूपी के वाराणसी में अर्दली बाजार पुलिस चौकी के पास कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक गाड़ी पर कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि इस फॉर्च्यूनर गाड़ी की नंबर प्लेट पर ठाकुर लिखा हुआ था ।

इसके साथ ही पुलिस मोनोग्राम और गाड़ी पर ब्लैक फिल्म भी चढ़ी हुई थी। नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाले इस गाड़ी की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई।

Railway Land Encroachment : क्या सरकारी जमीन ‘हथिया’ रही जनता ? करोड़ों की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप

मौके पर कैंट इंस्पेक्टर पूरी फोर्स के साथ पहुंचे और गाड़ी पर से पुलिस का मोनोग्राम, नंबर प्लेट न होने और उस पर ब्लैक फिल्म चढ़े होने के कारण उसका ₹28500 का चालान काटा। इसके साथ ही गाड़ी को सीज कर दिया।

कार चालक युवक प्रांजल सिंह ने बताया कि उसके पिता महाराजगंज जिले में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं।

rajendra add New Year 2023ravish add

 

editor

Related Articles