Varanasi, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ‘‘हैट्रिक’’ बनाएगी और 2024 में अधिक सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेगी।
यहां जी20 संस्कृति समूह की बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेड्डी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी कटाक्ष किया और इसे ‘‘अवसरवादी गठबंधन’’ करार दिया।
Raksha Bandhan पर बिकेगी किसान राखी, जानें क्या है खास
मंत्री ने दावा किया, ‘‘इस तरह के गठबंधन से देश को कोई फायदा नहीं होता है बल्कि ऐसे गठबंधन से देश को नुकसान होता है।’’
विपक्षी गठबंधन के नेता 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक में भाग लेंगे। बैठक में गठबंधन के संयोजक और ‘लोगो’ की घोषणा की जा सकती है।