Logo
  • November 21, 2024
  • Last Update November 16, 2024 2:33 pm
  • Noida

Varanasi G20 Summit की तैयारियों में जुटा, Outlets पर एक जैसे साइनबोर्ड-डेकोरेशन और गमलों पर फोकस, जानिए प्रशासन की तैयारियां

Varanasi G20 Summit की तैयारियों में जुटा, Outlets पर एक जैसे साइनबोर्ड-डेकोरेशन और गमलों पर फोकस, जानिए प्रशासन की तैयारियां

Varanasi G20 Summit की तैयारियों में जुटा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रंग-रोगन और एक जैसे साइनबोर्ड के साथ-साथ गमलों में फूल-पौधे लगाने पर फोकस किया जा रहा है। बता दें कि अप्रैल से अगस्त के बीच जी20 के कई आयोजन होने हैं।

जी-20 आयोजनों से पहले बनारस के बाजारों के रिटेल आउटलेट जल्द ही साइन बोर्ड और साज-सज्जा के लुक में एकरूपता पर फोकस कर रहे हैं। व्यापारियों को लामबंद करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने पेट्रोल, डीजल फुटकर दुकानों के मालिकों व प्रबंधकों, उनके यूनियन पदाधिकारियों व नेताओं की बैठक बुलाई थी। मिश्रा ने प्रतिभागियों से जी-20 आयोजनों के मद्देनजर अपने आउटलेट्स पर दिखने में एकरूपता और बुनियादी सेवाओं के माध्यम से आगंतुकों के बीच शहर की बेहतर छवि पेश करने के लिए कहा।

Varanasi G20 Summit की तैयारियां

मिश्रा ने दुकान वालों से साज-सज्जा, साइनेज और होर्डिंग में एकरूपता बनाए रखने की अपील की। आउटलेट पर स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी, टायरों के लिए मुफ्त हवा और अन्य सहित सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह सभी व्यवस्थाएं 7 अप्रैल तक पूरी करने को कहा। वाराणसी जी20 समिट पर जिलाधिकारी राजालिंगम भी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं।

जी 20 गाइड एवं लाइजन ऑफिसर की ट्रेनिंग

वाराणसी में प्रस्तावित जी 20 आयोजन के मद्देनजर सीएम योगी की सरकार ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को जरूरी ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में टूर पैकेज एवं ट्रैवेल मैनेजमेन्ट पर प्रबंधन के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। वाराणसी के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विस्तृत जानकारी भी दी गई।

जी-20 कार्यक्रम अप्रैल से अगस्त के बीच वाराणसी में आयोजित होने हैं, ऐसे में शहर में सुंदरीकरण के लिए लगवाए जा रहे हैं गमलों का खास ध्यान रखने पर भी फोकस किया जा रहा है। हालांकि, शरारती तत्व इन कोशिशों पर पानी फेरने का प्रयास भी कर रहे हैं।

कार्यदायी संस्था द्वारा टूटे हुये गमलों एवं सुखे हुये पौधों को बदलवाने का भी कार्य किया जा रहा है।अपर नगर आयुक्त, नगर निगम ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर से लेकर चौराहों तक सुन्दरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें सड़क के किनारे गमलों में पौधे भी लगवाये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, गमलों में लगवाये गये पौधों तथा गमलों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाई जा रही है। जिसमें गमलों में लगे हुये पौधों को उखाड़कर/तोड़कर छोड़ दिया जा रहा है तथा कई स्थानों पर गमले भी तोड़ दिये गये हैं, परन्तु कार्यदायी संस्था द्वारा टूटे हुये गमलों एवं सुखे हुये पौधों को बदलवाने का भी कार्य किया जा रहा है।

Related Articles