Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Varanasi, गंगा दशहरा पर गंगा जी में स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

Varanasi, गंगा दशहरा पर गंगा जी में स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

Varanasi, हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है l इस तिथि को गंगा दशहरा को गंगावतरण भी कहा जाता है l इस बार गंगा दशहरा 30 मई, 2023 मंगलवार को मनाया जाएगा l

ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं l इसी दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था l भागीरथ अपने पूर्वजों की आत्मा का उद्धार करने के लिए गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे l इसी कारण गंगा को भागीरथी भी कहा जाता है l हिंदू धर्म में गंगा को मां का दर्जा दिया गया है l

गंगाजल बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है l किसी भी शुभ कार्य और पूजा अनुष्ठान में गंगाजल का प्रयोग जरूर किया जाता है l गंगा भवतारिणी हैं, इसलिए हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व माना जाता है. इसलिए इस दिन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है l

इस दिन गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती भी होती है l इसी दिन साल का आखिरी बड़ा मंगल भी रहेगा l ऐसे में साधक पर मां गंगा और हनुमान जी की कृपा बरसेगी l

Varanasi : निर्जला एकादशी पर शोभायात्रा का आयोजन, ये है खास

गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालु अपनी जिस भी चीज का दान करे उनकी संख्या दस होनी चाहिए और जिस वस्तु से भी पूजन करें उनकी संख्या भी दस ही होनी चाहिए l ऎसा करने से शुभ फलों में और अधिक वृद्धि होती है l गंगा दशहरे का फल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के दस प्रकार के पापों का नाश होता है l इन दस पापों में तीन पाप कायिक, चार पाप वाचिक और तीन पाप मानसिक होते हैं इन सभी से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है l

editor

Related Articles