Logo
  • October 3, 2024
  • Last Update August 15, 2024 9:49 am
  • Noida

Varanasi, नाविकों को प्रशासन की ओर से दिया जाएगा लाइफ जैकेट

Varanasi, नाविकों को प्रशासन की ओर से दिया जाएगा लाइफ जैकेट

Varanasi, वाराणसी के गंगा घाटों पर नाव का संचालन करने वाली पंजीकृत नाविकों को आयोग की निफ्ट डिजाइन की हुई जैकेट दिया जाएगा। इसके पहले प्रशासन की ओर से नाविकों को सीएनजी इंजन दिया गया था।.

 

इस बारे में मांझी समाज से बात की गई तो उनका कहना है कि नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से पहले भी अभियान शुरू किया गया था। जिस तरह से सीएनजी इंजन को दिया, तो उसी तरह लाइफ जैकेट को भी दिया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।

पहले से भी नाविक समाज के लोग लाइफ जैकेट लेकर चलते थे, लेकिन अब प्रशासन की ओर से दिया जा रहा है तो यह तो बड़ा ही सराहनीय कार्य है।

Amarnath Yatra शुरू, उपराज्यपाल ने पहले जत्थे को किया रवाना

ओवरलोडिंग नावों के संचालन पर उन्होंने कहा कि लोगों का आरोप है कि ओवरलोडिंग करके नावे चलाई जाती थी। वह अब नहीं चलाई जाती हैं, लोगों की ओर से अफवाह है कि नाविक समाज ओवरलोडिंग नाव चलाते हैं। अगर ऐसा हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, हम सब समाज के लोग इसकी निंदा करते हैं।

editor

Related Articles