Logo
  • July 27, 2024
  • Last Update July 25, 2024 2:05 pm
  • Noida

Varanasi, चितरंजन पार्क में नहीं लगेगा मेला, व्यवस्था को लेकर बोले पार्षद नरसिंह दास

Varanasi, चितरंजन पार्क में नहीं लगेगा मेला, व्यवस्था को लेकर बोले पार्षद नरसिंह दास

Varanasi, वाराणसी के इस बार चितरंजन पार्क में मेला नहीं लगेगा। जिस कारण दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

बता दें कि इस मेले में अनेक प्रकार की सामान बिकते थे। यहां तक कि खाने-पीने से लेकर हर तरफ से इस बार जो वहां पर दुकानें लगाते हैं। उनकी रोजी-रोटी पर और निराशा हाथ लगी है।

दशाश्वमेध में पार्षद नरसिंह दास बाबा ने बताया कि हम लोगों 22 वर्षों से चितरंजन पार्क में सावन में मेला लग जाते हैं। बीच में कोविड-19 के दौरान मेला नहीं लगाया गया था। पहले चितरंजन पार्क में जगह हुआ करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने काशी में बदलाव के साथ-साथ चितरंजन पार्क में भी बदलाव किया।

Varanasi, नाविकों को प्रशासन की ओर से दिया जाएगा लाइफ जैकेट 

काशी में श्रद्धालु काफी संख्या में बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। चितरंजन पार्क में जिला प्रशासन से पार्षद मांग कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं के लिए उसमें शौचालय अमानती घर की व्यवस्था की जाए। ताकी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाएं।

editor

Related Articles