Varanasi, रोटरी क्लब बनारस और रोटरेक्ट क्लब बनारस के संयुक्त तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महामृत्युंजय मंदिर सामने घाट लंका पर मेडिकल कैंप (Medical Camp) और अल्पाहार वितरित किया गया। इस कैंप में वहां आए हुए हजारों भक्तगण लाभान्वित हुए।
इस मेडिकल कैंप में ओमेगा प्लस हॉस्पिटल (Omega Plus Hospital) ने भी योगदान दिया। रोटरी क्लब बनारस (Rotary Club Banaras) की तरफ से अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, डॉ कर्मराज सिंह, अमित उपाध्याय और गौतम जयसवाल उपस्थित रहे।
CM Abhyudaya Scheme: बच्चों के बीच ज्ञान का अलख जगा रही 33 शिक्षकों की टीम, जानिए विशेषताएं
रोट्रेक्ट टीम से अध्यक्ष अवनीश चौधरी, सचिव जागृति यादव, संसृप्ति गौर, प्रियांशी गुप्ता, ज्योति सोनकर, गरिमा यादव, मुस्कान, रुद्राक्ष, हर्ष सेठ, विरपशी, प्रिया राय, अमित सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।