Varanasi Minor facing Threat: चौंकाने वाली एक वारदात में यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे लोगों पर धौंस दिखाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि पीड़ित नाबालिग का पूरा परिवार एक साल से जूझ रहा है। मामला लंका थाना का है। नरिया क्षेत्र की रहने वाली सोनी, शौकत अली की बीवी है। इस दबंग व मनबढ़ और आपराधिक प्रवृत्ति वाली महिला की साजिश और दबाव के कारण नाबालिग की पढ़ाई प्रभावित हुई है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि करीब 15 वर्ष का मासूम और उनका पूरा परिवार विगत एक वर्ष से मानसिक तनाव में जीवन बिताने को मजबूर हैं। कभी भी कोई गंभीर घटना या अनहोनी की आशंका है।
सोनी की धमकियों के कारण लगभग 1 साल से नाबालिग राज अली व उसकी छोटी बहन की पढ़ाई छूटी हुई है। विगत 22 फरवरी को सोनी दो अज्ञात लोगों के साथ राज अली की दुकान पर पहुंची। सोनी के साथ पहुंचे दोनों लोग यूपी पुलिस की वर्दी पहने थे। उनकी मौजूदगी में नाबालिग राज अली के साथ मारपीट की गई। दुकान से 8000 रुपये और बैंड-बाजा का सामान छीन ले गई। घटना की सूचना राज अली की माँ जरीना बेगम ने स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने आरोपी सोनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
अगले दिन राज अली की माँ जरीना बेगम ने लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा। लंका थाना में कंप्लेन के बावजूद जरीना बेगम को दोबारा धमकी दी गई। रात्रि करीब 8.45 बजे दुकान बंद करने पहुंची जरीना को सोनी ने दोबारा दुकान पर जाकर धमकाने का प्रयास किया। लंका थाना में जमा शिकायती प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बनाते हुए जरीना बेगम, राज अली और उसकी बड़ी माँ सबीना के साथ मार- पीट भी की गई। काफी भीड़ भी जमा हो गयी थी। मारपीट के बाद साजिश के तहत सोनी लंका थाना में जाकर बैठ गयी। पुलिस के पास झूठी शिकायत और अपने रसूख का इस्तेमाल कर सोनी राज अली समेत उसके परिवार वालों को गिरफ्तार कराने का प्रयास कर रही है।
यह भी रोचक है कि लंका पुलिस राज अली की दुकान में जबरदस्ती घुसकर सोनी द्वारा की गई लूटपाट और नाबालिग राज के साथ मारपीट के दौरान खुद भी उपस्थित रही। पुलिस वालों ने अपने मोबाइल से राज अली के पिता से भी बात की। हालांकि, राज के पिता घटना के समय दुकान पर नहीं थे। चश्मदीद गवाह राज अली उसके पिता और पुलिस वालों की मोबाइल से हुई बात की रिकार्डिंग भी मौजूद है। आरोप है कि लंका पुलिस भी राज अली समेत उसके माता-पिता और परिवार पर लगातार दबाव बना रही है।
पुलिस की नाजायज़ हरकतों के खिलाफ उक्त रिकार्डिंग को आधार बनाते हुए राज अली के पिता मुकद्दर अली या उसकी माँ जरीना बेगम बड़े अधिकारियों से शिकायत न करें, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। लंका पुलिस पर आपराधिक तत्व सोनी के संरक्षण का आरोप लग रहा है। पुलिस पर आरोप है कि सोनी को उकसाकर राज अली के परिवार वालों के विरुद्ध तरह तरह के नाटक रचे जा रहे हैं। घटना के संदर्भ में राज अली की माँ ने लंका थाना के अलावा पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है। लंका थाना की पुलिस पर सोनी की साजिश और उसरे रसूख को देखते हुए एक पक्षीय कार्रवाई के आरोप लगे हैं। पुलिस पर आरोप है कि वह सोनी को जानबूझकर बचाने में लगी है।
धमकी, धौंस और खाकी की उदासीनता से त्रस्त पीड़ितों ने तीन मार्च को वाराणसी के पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। घटना की वीडियो में पीड़ित नाबालिग राज को कमिश्नर के ऑफिस से निकलते देखा जा सकता है। सम्पूर्ण घटना से अवगत कराते हए पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र भी दिया है। आरोपी सोनी राज अली को अपहरण और मर्डर की धमकी दे रही है। एक साल से राज अली व उसकी छोटी बहन स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। तनाव से मुक्ति के लिए पीड़ित गुहार लगा रहे हैं।